IND vs SL 2nd T20 Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SL 2nd T20 Pitch Report In Hindi Pallekele Today Match: आज (28 July 2024) भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच आज पल्लेकल के पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से शुरू होगा। यहां आपको बताएंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और क्या रहा है इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज होगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच
  • मुकाबला पालेकल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा

IND (India) Vs SL (Sri Lanka) 2nd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: टीम इंडिया अपने श्रीलंका दौरे पर नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के युग में प्रवेश कर चुकी है। सीरीज का शनिवार को खेला गया पहला मुकाबला भारतीय टीम के नाम रहा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मेजबान श्रीलंका की टीम 170 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में एक दिन बाद भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पल्लेकल (कैंडी) के पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं जबकि श्रीलंका के कमान नए कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के हाथों में है। दोनों टीमें नए टी20 कप्तान और कोच के साथ सीरीज में उतरी हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के आज शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमने-सामने खेलते हुए आंकड़े कैसे रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज तक 30 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 20 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। अगर श्रीलंकाई सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो भारत-श्रीलंका के बीच श्रीलंका में अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से में 6 में भारत विजयी रहा है, वहीं मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपने ही घर पर सिर्फ 3 मैच भारत के खिलाफ जीतने में सफल हुई।

भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 2nd T20 Pitch Report)

End Of Feed