IND vs SL 3rd ODI: भारत-श्रीलंका तीसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच कब होगा?
आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब और कहां देख सकते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के गुवाहाटी और कोलकाता में खेले गए शुरुआती दो मैच में जीत दर्ज करके सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। तीसरे मुकाबले में उसकी नजर जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
भारत-श्रीलंका तीसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच कब होगा? (When will IND vs SL 3rd ODI be played)भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैच की अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 जनवरी 2023 (रविवार) को खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मुकाबला? (India vs Sri Lanka 3rd ODI Timing)टीम इंडिया और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी (रविवार) को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का टॉस मैच से आधे घंटे पहले 1:00 PM पर होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच किस मैदान पर खेला जाना है? (IND vs SL 3rd ODI Ground/Venue)मेहमान श्रीलंकाई टीम और मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच आज (रविवार) तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब और कहां देखें भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर इसका टेलीकास्ट? (IND vs SL 3rd ODI live streaming, TV Telecast details)आज भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच को आप दोपहर 1.30 बजे से टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर कई भाषाओं की कमेंट्री के साथ लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा DD स्पोर्ट्स भी इस दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण करेगा। अगर आप इस मुकाबले को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited