IND vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs SL 3rd ODI Pitch Report In Hindi Colombo Today Match: आज (7 August 2024) टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि पहला मैच टाई होने के बाद उसने दूसरा वनडे गंवा दिया था। आज खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और भारत-श्रीलंका में किसका पलड़ा है भारी।

IND vs SL 3rd ODI Pitch Report Today Match

भारत-श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2024
  • आज भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा व अंतिम वनडे होगा
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
IND (India) Vs SL (Sri Lanka) 3rd ODI Pitch Report Today Match In Hindi: तीन वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आज भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पहला मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद दूसरे वनडे में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था, यानी श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में भारत को आज का मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा वर्ना 27 साल में पहली बार भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ेगी। इस मैच का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 2 बजे होगा। भारत की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे, जबकि मेजबान श्रीलंकाई टीम की कमान चरिथ असालंका (Charith Asalanka) के हाथों में है।
टीम इंडिया और श्रीलंका ने अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 170 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में 99 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 58 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए, वहीं 2 मैच टाई रहे और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत अगर आज श्रीलंका को तीसरे वनडे में हराने में सफल रहता है तो ये श्रीलंका के खिलाफ उसकी 100वीं वनडे जीत होगी। दोनों टीमों में कई धुरंधर मौजूद हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं जिसमें भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में ये पहली वनडे सीरीज जिसे वो किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेंगे। टीम इंडिया को इस मैच में पिछले मैच के हीरो श्रीलंकाई स्पिनर जेफरे वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) की फिरकी से बचकर रहना होगा।

भारत-श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 3rd ODI Pitch Report)

आज होने वाला भारत-श्रीलंका तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां की पिच अब तक हाई स्कोरिंग पिच मानी जाती रही है जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 225 रन है। जबकि इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 375 रन है जो भारत ने ही 2017 में ्श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि यहां की पिच स्पिनर्स को काफी मदद देती है, खासतौर पर दूसरी पारी के दौरान। पिछले मैच में श्रीलंकाई लेग स्पिनर वेंडरसे ने अकेले 6 विकेट लेकर जिस तरह टीम इंडिया को पस्त किया वो इसका एक नमूना था। भारत की उम्मीदें भी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे धुरंधर स्पिनर्स पर टिकी होंगी।

इस मैदान पर पिछले 5 ODI मैचों के नतीजे (Last 5 ODI Results At Colombo)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
04 अगस्त, 2024श्रीलंका बनाम भारतश्रीलंका- 240/9, भारत- 42.2 ओवर में 208 ऑलआउटश्रीलंका 32 रन से जीता
02 अगस्त, 2024श्रीलंका बनाम भारतश्रीलंका 230/8, भारत 230/10(47.5 ओवर)मैच टाई
11 जनवरी, 2024श्रीलंका बनाम जिंबाब्वेजिंबाब्वे- 96/10(22.5 ओवर, श्रीलंका- 16.4 ओवर में 97/2श्रीलंका 8 विकेट से जीता
08 जनवरी, 2024श्रीलंका बनाम जिंबाब्वेजिंबाब्वे- 208/10(44.4), श्रीलंका- 49 ओवर में 211/8श्रीलंका 2 विकेट से जीता
06 जनवरी, 2024श्रीलंका बनाम जिंबाब्वेबारिश की वजह से मैच रद्दकोई परिणाम नहीं

कोलंबो के मैदान पर भारत और श्रीलंका के मैचों के आंकड़े (IND vs SL ODI Stats At Colombo)

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 68 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 32 मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकि 29 मैच मेजबान श्रीलंका ने जीते। वहीं एक मैच टाई रहा जो इसी सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला था। इसके अलावा यहां 6 मैच बेनतीजा रहे थे।

भारत और श्रीलंका की वनडे टीमें (IND vs SL ODI Teams)

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रियान पराग और अक्षर पटेल।
श्रीलंका वनडे टीम: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा , जेफ्री वांडरसे, लियानगे, निशान मदुश्का, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited