IND vs SL 3rd ODI Preview: श्रीलंका से 27 साल बाद सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, स्पिनर्स से रहना होगा सतर्क

India vs Sri Lanka preview: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अपने अंत की ओर बढ़ गई है। इसका आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका कर रहे हैं। वहीं भारत की कमान रोहित शर्मा के पास है।

भारत श्रीलंका (फोटो- AP)

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज 2024
  • आज टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे
  • 27 साल बाद सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया
India vs Sri Lanka preview: पहले दो मैच में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से आहत भारतीय क्रिकेट टीम को अगर श्रीलंका से 27 साल बाद श्रृंखला गंवाने से बचना है तो उसको बुधवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा।गौतम गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली वनडे श्रृंखला है और वह निश्चित तौर पर हार के साथ शुरुआत नहीं करना चाहेंगे।
भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखरी बार वनडे श्रृंखला में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था। अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था।भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे श्रृंखलाएं हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही।

भारत को मिली थी करारी हार

भारत वर्तमान श्रृंखला को नहीं जीत पाएगा क्योंकि पहला मैच टाई छूटने के बाद दूसरे मैच में उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब उसकी निगाह श्रृंखला बराबर करने पर टिकी हैं।भारत बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण इस स्थिति में पहुंचा है। आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है और कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों का डटकर सामना नहीं कर पाया है।
End Of Feed
अगली खबर