IND vs SL: 'वो गेंदबाजों के कप्तान हैं..' सूर्या की लीडरशिप से पहले ही मैच में इंप्रेस हुए अक्षर पटेल

India vs Sri Lanka T20i: सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के जाने के बाद खेले जा रहे पहले टी20ई मैच में अपनी कप्तानी से सभी को इंप्रेस किया है। सूर्या की लीडरशिप शानदार रही और उन्होंने गेंदबाजों को अपने हिसाब से बॉलिंग करने दी इसे देखकर अक्षर पटेल भी काफी इंप्रेस हुए।

अक्षर पटेल

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को मात दे दी है। इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं।

अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी।सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की।

सूर्या गेंदबाजों के कप्तान हैं- अक्षर पटेल

अक्षर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा - 'मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में सूर्या भाई (कप्तान) के साथ खेला था। मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं।जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी। वह आपको सलाह देते रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।'

End Of Feed