IND vs SL 1st T20I Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत ने दी श्रीलंका को पटखनी, ऐसा रहा मैच का हाल
India vs Sri Lanka First T20I Match Highlights:हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में 2 रन के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसा रहा मैच का हाल।
भारतीय क्रिकेट टीम( साभार AP)
मुंबई: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 2 रन के करीबी अंतर से जीत के साथ किया। श्रीलकाई टीम भारत द्वारा जीत के लिए दिए 163 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 20 ओवर में 160 रन बनाकर ढेर हो गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए श्रीलंका को 13 रन बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार कसी हुई गेंदबाजी करके श्रीलंका को जीत की दहलीज पार करने से रोक दिया।
IND vs SL 2nd T20 Live Score: Watch Here
संबंधित खबरें
अंत तक पिच पर टिके रहे चमिका करुणारत्ने श्रीलंका को जीत दिला पाने में नाकाम रहे। आखिरी ओवर में मेहमान टीम ने रन आउट के रूप में दो विकेट गंवा दिए। करुणारत्ने 23(16) रन बनाकर नाबाद रहे। डेब्यू मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी 22 रन देकर 4 विकेट झटके और मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने खड़ा किया 162 रन का स्कोरटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम शुरुआत में लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही लेकिन अंतिम ओवरों में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 गेंद में नाबाद 68 रन की आतिशी साझेदारी करके स्कोर को 162 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अंत में हुड्डा 23 गेंद में 41* और अक्षर पटेल 20 गेंद में 31* रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ईशान किशन ने 37(29) और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29(27) रन बनाए।
धीमी रही श्रीलंका की शुरुआतजीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। मावी ने पथुम निशंका(1)को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मावी ने धनंजय डिसिल्वा(8)को अपना शिकार बनाया और श्रीलंका का स्कोर 3.5 ओवर में 24 रन पर 2 विकेट हो गया। श्रीलंका की टीम धीमी शुरुआत के बाद 8.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा। लेकिन अगली ही गेंद पर कुशल मेंडिस(28) भी हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
दसुन शनाका ने जगाई जीत की उम्मीदें51 रन पर श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट हो गया। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए कप्तान दसुन शनाका ने एक छोर थाम लिया और तेजी से बल्लेबाजी करने लगे। दूसरे छोर पर उनका पहले भानुका राजपक्षे(10) ने साथ दिया। उसके बाद थोड़ी देर वनिंदु हसरंगा भी दूसरे छोर पर टिके रहे और 21 रन बनाकर मावी का शिकार बने लेकिन इससे पहले अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। 108 रन पर श्रीलंका ने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे कप्तान शनाका 27 गेंद में 45 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर लपके और श्रीलंका की जीत की संभावनाएं धूमिल होती दिखीं। शनाका ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े।
आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना पाया श्रीलंकाइसके बाद चमिका करुणारत्ने ने एक छोर संभाला और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। जीत के लिए आखिरी ओवर में श्रीलंका को 13 रन बनाने थे और तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने छक्का जड़ दिया इसके साथ की मैच का रोमांच बढ़ गया। जीत के लिए 3 गेंद में 5 रन श्रीलंका को बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल और फील्डर्स ने चालाकी और तेजी दिखाते हुए मैच भारत की झोली में बनाए रखा। करुणारत्ने 16 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे के सवाल पर भारतीय विदेश ने दिया दो टूक जवाब
NZ vs ENG First Test: हैरी ब्रूक ने जड़ा करियर का सातवां टेस्ट शतक, कराई इंग्लैंड की मैच में वापसी
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस रहेगा जारी, अहम बैठक आईसीसी ने टाली
IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट से पहले भारत के लिए आई बहुत अच्छी खबर, लेकिन अब बदलेगी टीम
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले पुजारा ने उठाई बड़ी मांग, रोहित शर्मा को देनी होगी कुर्बानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited