IND vs SL: हार्दिक या सूर्या, कौन हो सकता है भारतीय टी20 टीम के लिए बेस्ट कप्तान, जानिए आंकड़ों से

India vs Sri Lanka, Hardik Pandya vs Suryakumar Yadav: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया नए कप्तान की तलाश है। टीम के नए कप्तानों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या के साथ सूर्यकुमार का नाम भी रेस में है। आइए जानते हैं कि बतौर कप्तान आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है।

IND vs SL, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav, best captain for Indian T20 team, Indian T20 team best captain, India Team New Captain, India vs Sri Lanka, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi,

हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव।

India vs Sri Lanka, Hardik Pandya vs Suryakumar Yadav: जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद भारतीय के टीम कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब टीम इंडिया के नए हेड कोच, बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर नए कप्तान की तलाश में है। हालांकि, भारतीय टी20 टीम के लिए हार्दिक पंड्या का नाम चल रहा था, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर की पहली पसंद सूर्यकुमार यादव हैं। इससे पहले भी हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। आइए जानते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी है।

हार्दिक का ऐसा है जीत प्रतिशत

टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया उतरी चुकी है। हार्दिक ने 2022 से अभी तक कुल 16 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, उनकी कप्तानी में एक मैच टाई भी हुआ। उनका जीत प्रतिशत 65.52 प्रतिशत है। हार्दिक भारतीय टी20 टीम के 9वें कप्तान हैं।

सूर्या का इतना है जीत प्रतिशत

360 डिग्री शॉट लगाने वाले सूर्यकुमार यादव की भी कप्तानी में टीम इंडिया उतर चुकी है। उनका जीत प्रतिशत भी काफी अच्छा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में टीम को जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका जीत प्रतिशत 71.42 प्रतिशत है। वे भारतीय टी20 टीम के 13वें कप्तान हैं।

टी20 में हार्दिक-सूर्या का प्रदर्शन

2016 में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टी20 में 100 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 140.88 की स्ट्राइक रेट से 1492 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 84 विकेट भी चटकाए हैं। सूर्याकुमार यादव का भी टी20 में जमकर बल्ला चलता है। उन्होंने 68 टी20 मैचों में 167.74 की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited