IND vs SL: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी सीरीज

India tour of Sri Lanka 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के एक और विदेश दौरे का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि टीम इंडिया जुलाई-अगस्त 2024 में श्रीलंका जाएगी और वहां पर सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज के छह मुकाबले खेलेगी। गौरतलब है कि सरकार की दखलअंदाजी के कारण आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर बैन लगा दिया है।

IND vs SL Series 2024

भारत के श्रीलंका दौरे का ऐलान (AP File)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत का श्रीलंका दौरा 2024
  • टीम इंडिया जुलाई-अगस्त में करेगी श्रीलंका का दौरा
  • दोनों टीमों के बीच होंगे 6 वाइट बॉल मुकाबले

IND vs SL, India tour of Sri Lanka 2024: खराब दौर से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट और उसके मेजबान प्रसारक के लिये अच्छी खबर है कि भारतीय टीम 2024 जुलाई अगस्त में छह मैचों की सफेद गेंद की श्रृंखला खेलने यहां आयेगी।

IND vs SA T20 Series Schedule: जल्द शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

बोर्ड ने बुधवार को इसका ऐलान किया । सरकार के दखल के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया है और अंडर 19 विश्व कप भी अब श्रीलंका की बजाय दक्षिण अफ्रीका में होगा । राष्ट्रीय टीमों (महिला और पुरूष) को हालांकि द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलने श्रीलंका आने की अनुमति है।

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी । श्रीलंकाई पुरूष टीम को 2024 में 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जिनमें दस टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 शामिल है।

श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा है । इसके अलावा नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited