IND vs SL Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर कटाया फाइनल का टिकट
एशिया कप में टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। सुपर फोर में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया और खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की। टीम इंडिया 15 सितंबर को सुपर फोर के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी।
IND vs SL Today Match Weather-Pitch Report LIVE: भारत और श्रीलंका मैच का अपडेट यहां देखें। (फोटो -Asian Cricket Council Twitter)
India vs Sri Lanka Score, IND vs SL Cricket Score (भारत बनाम श्रीलंका मैच क्रिकेट स्कोर): एशिया कप में टीम इंडिया ने एक और जीत हासिल की। मंगलवार को खेले गए कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को 41 रन से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने एशिया कप के खिताबी मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। रोहित ने 48 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। श्रीलंका के दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा 42 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत के कुलदीप यादव का कहर एक बार फिर देखने को मिला। पाकिस्तान के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी 4 विकेट चटकाए।
Watch IND vs SL Live Score Here
IND vs SL Match LIVE Score: श्रीलंकाई टीम विजयी रथ से उतरी
एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया। इसी हार के साथ श्रीलंका की टीम विजयी रथ से उतर गई है। श्रीलंका को लगातार 13 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा।IND vs SL Match LIVE Score: जीत के बाद कैसा है सुपर फोर पॉइंट टेबल का हाल
एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इसी जीत के साथ सुपर फोर के पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 4 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि श्रीलंका टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।IND vs SL Match LIVE Score: टीम इंंडिया की बड़ी जीत
एशिया के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हराया और एशिया कप के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की। पहले खेलते हुए टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर सिमट गई।IND vs SL Match LIVE Score: जडेजा ने श्रीलंका को दिया दूसरा बड़ा झटका
टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका को एक और बड़ा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा ने धनंजय डी सिल्वा को अपना शिकार बनाया। वहीं, धनंजय अर्धशतक से चूक गए। वे 66 गेंदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।IND vs SL Match LIVE Score: 100 रन के अंदर श्रीलंका की आधी टीम लौटी
टीम इंडिया के खिलाफ 100 रन के अंदर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। रवींद्र जडेजा ने कप्तान दासुन शनाका को 9 रन पर आउट किया। रोहित शर्मा ने शानदार कैच लपका।IND vs SL Match LIVE Score: कुलदीप ने असलंका को बनाया अपना शिकार
श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप यादव कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका दिया। इसके विकेट के साथ श्रीलंका को 19.2 ओवर में 72 रन पर पांचवां विकेट गिरा।IND vs SL Match LIVE Score: कुलदीप का कहर जारी
पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाने वाले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर कहर बरपाने लगे हैं। उन्होंने श्रीलंका के सदीरा सिमरविक्रम को महज 17 रन पर अपना शिकार बनाया। अब क्रीज पर चरीथा असलंका और धनंजय डी सिल्वा क्रीज पर हैं।IND vs SL Match LIVE Score: श्रीलंका की टीम लड़खड़ाई
टीम इंडिया के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई। 50 रन के अंदर टीम के 3 धाकड़ बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान बुमराह ने दो और सिराज ने एक विकेट चटकाए।IND vs SL Match LIVE Score: बुमराह का कहर जारी
टीम इंडिया के खिलाफ खेलने उतरी श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई है। बुमराह ने कुसल मेंडिस को अपना शिकार बना।IND vs SL Match LIVE Score: श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं
जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 6ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए। दिमुथ और मेंडिस क्रीज पर हैं।IND vs SL Match LIVE Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका
टीम इंडिया के खिलाफ जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका टीम को 2.1 ओवर में पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसंका को 6 रन पर आउटकर पवेलियन भेज दिया।IND vs SL Match LIVE Score: लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम
लक्ष्य हासिल करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए।IND vs SL Match LIVE Score: टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 200 रन का स्केर पूरा कर लिया है। टीम इंडिया ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है।IND vs SL Match LIVE Score: बारिश ने फिर मजा किया किरकिरा
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच को बारिश के कारण रोक दिया गया है। टीम इंडिया ने 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर खेल रही थी। इस बीच बारिश शुरू हो गई। दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं और क्रीज और मैदान को कवर्स कर दिए गए हैं।IND vs SL Match LIVE Score: टीम इंडिया को लगा सातवां झटका
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को सातवां झटका लगा। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। रवींद्र जडेजा 19 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए।IND vs SL Match LIVE Score: 175 रन के अंदर भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
पाकिस्तान के खिलाड़ी बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 175 रन पर आधी टीम वापस पवेलियन लौट चुकी है। श्रीलंका के वेलालगे ने टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया। हार्दिक पंड्या भी महज 5 रन पर आउट हो गए।IND vs SL Match LIVE Score: इशान किशन भी हुए आउट
श्रीलंका के खिलाफ भारत को पांचवां झटका लगा। इशान किशन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 61 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए। असलंका की गेंद पर वेलालेग ने उनका शानदार कैच पलका।IND vs SL Match LIVE Score: राहुल भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल का बल्ला शांत रहा। वे 44 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हो गए।IND vs SL Match LIVE Score: रोहित भी वापस पवेलियन लौटे
श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 48 गेंदों पर 7 चौके औश्र 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। वेलालेग ने रोहित को अपना शिकार बनाया।IND vs SL Match LIVE Score: सस्ते में आउट हुए कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए। कोहली ने 12 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।IND vs SL Match LIVE Score: रोहित का एक और अर्धशतक
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया। रोहित ने 44 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जमाए।IND vs SL Match LIVE Score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए गिल
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। शुभमन गिल महज 19 रन बनाकर आउट हो गए। अब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।IND vs SL Match LIVE Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 के करीब
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं।IND vs SL Match LIVE Score: रोहित ने पूरा किया 10 हजार रन
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का जमकर बल्ला चल रहा है। रोहित ने रजिता की गेंद पर छक्का जड़कर वनडे करियर का 10 हजार रन पूरा किया। वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने।IND vs SL Match LIVE Score: रोहित और गिल का चल रहा है बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 12 रन और शुभमन गिल 10 गेंदों पर 12 बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।India vs Sri Lanka Match LIVE Score: रोहित और शुभमन आए मैदान पर
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी के के लिए क्रीज पर आए।India vs Sri Lanka Match LIVE: टीम इंडिया में एक बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में अक्षर पटेल को जगह दिया गया है।India vs Sri Lanka Match LIVE: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।India vs Sri Lanka Match LIVE: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: हो जाइए तैयार, बस कुछ देर में होने वाला है टॉस
Match Day!
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
📍 Colombo
🏟️ India 🆚 Sri Lanka
🤝 Super 4⃣s
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7 #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/l1sSxGAFTX
IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: कोलंबो के मौसम का कैसा है हाल, जानिए यहां
IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे स्टेडियम
श्रीलंका के खिलाफ उतरने के लिए टीम इंडिया कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम पहुंची चुकी है। बस कुछ देर बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए उतरेगी।IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: टीम इंडिया के जबरा फैंस
A memorable victory followed by a much-deserved recovery session ahead of today's Super 4s encounter 😃👌
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Here's a quick round-up of #TeamIndia's remarkable win over Pakistan in Colombo 🎥 🙌#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/h0n4yeIZbN
IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट
UPDATE - Shreyas Iyer is feeling better but is yet to fully recover from back spasm. He has been adviced rest by the BCCI Medical Team and has not travelled with the team to the stadium today for India's Super 4 match against Sri Lanka.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/q6yyRbVchj
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: आज भी नहीं खेलेंगे श्रेयस
श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन पीठ की ऐंठन से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं।IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं। पहला विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदाबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तरह अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचना है तो आज का मैच जीतना होगा
एशिया कप में मंगलवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। एशिया कप के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को आज का मैच यानी श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा।IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: लगातार तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया एशिया कप में लगातार तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेगी। टीम इंडिया ने 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी थी। लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका। इस मुकाबले को रिजर्व डे में खेला गया। अब मंगलवार को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: क्या फिर दिखेगा कोहली का विराट प्रदर्शन?
Pumped up 💪
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Excitement building up for yet another Match Day 😎#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/dWgUOiTEP0
IND vs SL Weather-Pitch Report LIVE: मैच शुरू होने में हो सकती है देरी
भारत और श्रीलंका के रोमांचक मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले दोपहर दो बजे कोलंबो में 60 प्रतिशत बारिश का अनुमान जमाया गया है।पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited