India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह
IND vs SL टीम इंडिया ने सुपर फोर के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गई।
इससे पहले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से बेदम नजर आई और केवल 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर ये युवा स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने 5 और चरित असलांका ने 4 विकेट झटके। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 39 और ईशान किशन ने 33 रन बनाए।
IND vs SL Live Score: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया
टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य था, लेकिन कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम 172 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से वेलालगे ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली।IND vs SL Live Score: श्रीलंका को लगा 7वां झटका
श्रीलंका को लगा 7वां झटका। जडेजा ने डिसिल्वा और वेलालगे के बीच 63 रन की साझेदारी को तोड़कर टीम इंडिया की वापसी करा दी है।IND vs SL Live Score: श्रीलंका की आखिरी उम्मीद भी खत्म
रवींद्र जड़ेजा ने दिया श्रीलंका को बड़ा झटका, शनाका 9 रन बनाकर हुए आउट।IND vs SL Live Score: एक बार फिर कुलदीप की गाड़ी चल निकली
कुलदीप यादव ने अपना दूसरा विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने असलांका को केएल राहुल के हाथो कैच कराया। असलांका ने 22 रन की पारी खेली।IND vs SL Live Score: कुलदीप यादव ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया
कुलदीप यादव ने अपना पहला विकेट ले लिया है। उन्होंने सदीरा को 17 रन के निजी स्कोर पर आउट कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। श्रीलंका अब भी अपने लक्ष्य से 146 रन दूर है।IND vs SL Live Score: मुश्किल में श्रीलंका
12 ओवर के बाद श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। असलांका और सदीराIND vs SL Live Score: बुमराह ने दिलाई दूसरी सफलता
15 रन बनाकर आउट हुए कुसल मेंडिस, श्रीलंका को लगा दूसरा झटका। श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य है।IND vs SL Live Score: श्रीलंका की धीमी शुरुआत
श्रीलंका ने 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की है। 6 ओवर के बाद श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं।IND vs SL Live Score: तीसरे ही ओवर में श्रीलंका ने गंवाया विकेट
जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है। निसांका को उन्होंने 6 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथो कैच करवाया।IND vs SL Live Score: 213 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.1 ओवर में 213 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली।IND vs SL Live Score: टीम इंडिया के 200 रन पूरे
टीम इंडिया के 200 रन पूरे हो गए हैं और अब भी 15 गेंद का खेल बचा है। अक्षर पटेल और सिराज कर रहे हैं बल्लेबाजी।IND vs SL Live Score: कोलंबो में बारिश रुक गई है
कोलंबो में फिलहाल बारिश रुक गई है, लेकिन कवर्स अब भी लगे हुए हैं। उम्मीद है कि खेल का ज्यादा नुकसान नहीं होगा।IND vs SL Live Score: 47 ओवर में बारिश के कारण रुका खेल
बारिश के कारण खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं।IND vs SL Live Score: रुक नहीं रहा है विकेट गिरने का सिलसिला
टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 200 रन के भीतर टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवा दिए हैं।IND vs SL Live Score: टीम इंडिया को लगा 7वां झटका
असलांका और वेलालगे ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला। 178 रन के स्कोर पर टीम 7वां विकेट गंवा चुकी है।IND vs SL Live Score: 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में टीम इंडिया
दुनिथ वेलालगे की शानदार गेंदबाजी ने भारत की मुश्किल बढ़ा दी है। 173 रन के स्कोर पर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए हैं।IND vs SL Live Score: टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन में
टीम इंडिया को लगा 5वां झटका, ईशान किशन 33 रन बनाकर आउट हो गए।IND vs SL Live Score: टीम इंडिया गंवा चुकी है 4 विकेट
वेलालेग की गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर परेशान रही। 32 ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट के सामने 165 रन बना लिए हैं।IND vs SL Live Score: श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने कराई वापसी
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। महेश तीक्ष्णा और वेलालेग ने टीम इंडिया के रन बनाने की गति को धीमा कर दिया है।IND vs SL Live Score: टीम इंडिया के 100 रन पूरे
टीम इंडिया ने 18वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं, लेकिन ये रन बनाने में उनके टॉप थ्री बल्लेबाज आउट हो गए।IND vs SL Live Score: 53 रन बनाकर आउट रोहित
रोहित शर्मा ने 48 गेंद पर 53 रन की पारी खेली और वह क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें स्पिन गेंदबाज वेलालेग ने आउट किया। मैच में वेलालेग का यह तीसरा विकेट है।IND vs SL Live Score: वेलालेग ने झटका दूसरा विकेट
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली नहीं चले, वह केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। कोलंबो में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली बिना शतक लगाए आउट हो गए।IND vs SL Live Score: हिटमैन का शानदार प्रदर्शन जारी
He is on fire 🔥!
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
That's a cracking half-century from #TeamIndia captain Rohit Sharma ⚡️ ⚡️
His 51st in ODIs 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/ZxUHOR4N6p
IND vs SL Live Score: रोहित का बैक टू बैक अर्धशतक
रोहित शर्मा ने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का 51वां अर्धशतक है।IND vs SL Live Score: वेलालेग ने दिलाई पहली सफलता
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वेलालेग ने गिल को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिला दी है। गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 81 रन की साझेदारी हुई।IND vs SL Live Score: टीम इंडिया के 80 रन पूरे
टीम इंडिया के 11 ओवर में 80 रन पूरे हो गए हैं। रोहित अर्धशतक के करीब हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 56 रन की पारी खेली थी।IND vs SL Live Score: माइलस्टोन अलर्ट
🚨 Milestone 🔓
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & counting 🙌 🙌
Congratulations to #TeamIndia captain Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/STcUx2sKBV
IND vs SL Live Score: 10 हजार क्लब में शामिल हुए हिटमैन, बने छठे भारतीय
रोहित ने रजिथा की गेंद पर छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। वह इस क्लब में शामिल होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।IND vs SL Live Score: रोहित और गिल की अच्छी शुरुआत
6 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। रोहित 16 और गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs SL Live Score: 2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 10 रन
रोहित और गिल की सधी हुई शुरुआत, 2 ओवर बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रनIND vs SL Live Score: शुरू हो चुका है गिल और हिटमैन का शो
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। शुभमन गिल और हिटमैन ने की है पारी की शुरुआत, उम्मीद है पाकिस्तान की तरह श्रीलंका के खिलाफ भी दोनों का बल्ला चले।IND vs SL Live Score: दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
India have won the toss and elected to bat first. After a formidable performance yesterday on this batting-friendly pitch, the Men in Blue will be eyeing another stellar display. Sri Lanka, however, will look to exploit the new ball and grab early wickets! #AsiaCup2023 #INDvSL pic.twitter.com/uwgFobdXdN
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 12, 2023
IND vs SL Live Score: टॉस के समय क्या बोले श्रीलंका कप्तान
टॉस के समय श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम बिना किसी बदलाव के उतरे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत टीम बताया और कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।IND vs SL Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेललेग, महीश तीक्षना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिरानाIND vs SL Live Score: एक बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजIND vs SL Live Score: कोलंबों में आग उगलता है कोहली का बल्ला
Yet another masterclass yesterday is just proof of how unstoppable the King is in Colombo! Are we in for more Kohli magic today? 🇮🇳 #AsiaCup2023 #INDvsSL pic.twitter.com/THrnPVf82w
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 12, 2023
IND vs SL Live Score: टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।IND vs SL Live Score: थोड़ी देर में होने वाला है टॉस
तय समय यानी 2.30 में टॉस होने वाला है। आज का मैच दोनों टीम के लिए है अहम, जीते तो फाइनल का टिकट होगा पक्का।IND vs SL Live Score: दोनों टीम मैदान पर मौजूद
दोनों टीम मैदान पर वॉर्मअप कर रही है। मौसम को देखते हुए लग रहा है कि तय समय पर टॉस और मैच भी शुरू होगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited