गंभीर की टीम से जुड़े रयान टेन डोएशेट, जानिए टीम में क्या होगी इनकी भूमिका
Indid vs Sri Lanka, Ryan ten Doeschate joins Team India: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज को लेकर टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है। इस बीच, गौतम गंभीर की कोचिंग टीम से रयान टेन डोएशेट भी जुड़ गए हैं। आइए जानते हैं कि टीम में इनकी क्या भूमिका होगी।
रयान टेन डोएशेट। (फोटो- X)
Indid vs Sri Lanka, Ryan ten Doeschate joins Team India: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का पहला दौरा श्रीलंका के खिलाफ होगा। इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रीलंका पहुंच चुके हैं और अभ्यास भी शुरू हो चुका है। इसी बीच सहायक कोच रयान टेन डोशेट श्रीलंका में भारतीय ट्रेंनिंग कैंप में शामिल हो गए हैं। पूर्व डच इंटरनेशनल खिलाड़ी रयान टेन डोशेट ने कोलकाता नाइट राइडर्स में गौतम गंभीर के साथ मिलकर काम किया था और केकेआर के विजयी अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार, केकेआर के पूर्व ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ भारत के पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के अभ्यास में शामिल हुए।
गंभीर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में लिया था डोशेट का नाम
श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पहली बार मीडिया से रूबरू हुए थे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनाए जाने से लेकर अपनी कोचिंग स्टाफ तक को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान गंभीर ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिषेक नायर और रचकह टेन डोएशेट की नियुक्ति की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई से बहुत खुश हूं। उन्होंने मेरी अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है। सपोर्ट स्टाफ का सार अभी वही रहेगा, जो अभी है, लेकिन हम श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इसे अंतिम रूप देंगे। अभिषेक नायर सहायक कोच हैं और रयान टेन डोशेट सहायक कोच हैं। आगे उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि ऐसे सहायक कोच हो सकते हैं जो शायद सिर्फ एक पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय तीनों विभागों में खुद को ज्यादा शामिल कर सकें और यही कारण है कि अब हमारे पास दो सहायक कोच भी हैं। इसी तरह हम आगे बढ़ते हैं। श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद आपको सपोर्ट स्टाफ के बारे में पता चल जाएगा।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की टीमटी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited