Team India Squad Announcement: श्रीलंका दौरे के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, देखें संभावित स्क्वॉड

Team India Squad Announcement: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज में 10 दिन से भी कम का समय बचा है और अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नही किया गया है। इसे लेकर फैंस का लंबे समय का इंतजार आज समाप्त हो सकता है।

टीम इंडिया का स्क्वॉड (फोटो- X)

Team India Squad Announcement: भारतीय क्रिकेट टीम का 26 जुलाई से श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है। टीम इस दौरे पर 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। इस श्रृंखला की शुरुआत में 10 दिन से भी कम का समय बचा है लेकिन अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। टी20 और वनडे में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा और किन प्लेयर्स को मौका दिया जाएगा इसे जानने को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। रिपोर्ट्स की माने तो उनका ये इंतजार आज समाप्त हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है और टीम इंडिया के नए कोच के रुप में गौतम गंभीर का ये पहला दौरा होने वाला है। ऐसे में सभी की निगाहें उनकी कोचिंग और चयन पर टिकी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर और अगरकर टीम के चयन को लेकर लगातार मीटिंग कर रहे हैं।

टी20 के कप्तान को लेकर फंस रहा पेंच

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया है ऐसे में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा इसे लेकर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव रेस में चल रहे हैं। पहले हार्दिक का कप्तान बनना तय माना जा रहा था लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कप्तान किसे नियुक्त किया जाता है।

End Of Feed