IND vs SL U-19 Asia Cup 2024: वैभव सूर्यवंशी ने खेली धमाकेदार पारी, श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
IND vs SL U-19 Asia Cup 2024 Semi Final Highlights: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की बदौलत सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनका मुकाबला 8 दिसंबर को होने वाला है।
वैभव सूर्यवंशी (फोटो- AP)
IND vs SL U-19 Asia Cup 2024: भारत ने 13 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 6 दिसंबर को सेमीफाइनल में श्रीलंका पर सात विकेट से शानदार जीत के साथ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद श्रीलंका को अपने फैसले का फायदा उठाने में संघर्ष करना पड़ा। चेतन शर्मा की अगुआई में भारत के गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार 3/32 स्पेल और किरण चोमले के प्रभावी 2/32 के साथ विपक्ष को काबू में रखा। लकविन अबेसिंघे और शरुजन शानमुगनाथन की जुझारू पारियों के बावजूद श्रीलंका 173 रनों का मामूली लक्ष्य निर्धारित करने में सफल रहा।
वैभव सूर्यवंशी के विस्फोट से जीता भारत
राजस्थान रॉयल्स के नवीनतम खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इस लक्ष्य का पीछा करने वाले स्टार रहे। युवा बल्लेबाज ने शानदार संयम और आक्रामक इरादे का परिचय देते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली। पहली ही गेंद से वैभव के निडर स्ट्रोक प्ले ने श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया, जिससे भारत ने खेल पर नियंत्रण हासिल कर लिया। चौकों और छक्कों से सजी उनकी पारी ने सुनिश्चित किया कि लक्ष्य का पीछा करना औपचारिकता बन जाए।
8 दिसंबर को होगा फाइनल
भारत ने केवल 21 ओवर में जीत हासिल की, जिससे उनका दबदबा कायम रहा और फाइनल में अपने संभावित विरोधियों को एक कड़ा संदेश मिला। इस शानदार जीत के साथ, भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में अपना अजेय क्रम जारी रखा और ट्रॉफी उठाने के लिए पसंदीदा के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया।
भारत का सामना 8 दिसंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में बांग्लादेश या चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत का लक्ष्य अंडर-19 एशिया कप खिताब को फिर से हासिल करना है, जिसके लिए रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited