Video: श्रीलंका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, फूलों से हुआ स्वागत

Indian cricket team reaches Sri Lanka: तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका पहुँची और एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाती देखी गई। फैंस ने भी टीम का फूलों के साथ खुशी-खुशी स्वागत किया।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI/ICC)

Indian cricket team reaches Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। 26 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे के लिए भारतीय टीम पूरे जोश के साथ श्रीलंका पहुंच गई है। उनके वहां पहुंचने का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ये भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा है ऐसे में उन पर सभी का निगाहें रहेगी।

सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज किया गया है, जो टी20 विश्व कप में रोहित के डिप्टी थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी टी20ई से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वे केवल वनडे और टेस्ट खेलेंगे। ऐसे में ये दोनों दिग्गज केवल वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

भारत बनाम श्रीलंका टी20ई शेड्यूल (IND vs SL T20i Schedule)

27 जुलाई - पहला टी20 (पल्लेकेले)

End Of Feed