Video: श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या ने अभिषेक नायर को लगाया गले

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना हो गई है। ये दौरा कोच गंभाीर के लिए भी बेहद खास रहने वाला है। ये हेड कोच के रुप में उनकी पहली सीरीज होने वाली है।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- Screengrab/ANI)

IND vs SL: जिम्बाब्वे को 4-1 से हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मिशन की ओर अग्रसर हो गई है। टीम इंडिया को अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है। पहले टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआतत 26 जुलाई से होगी।

भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर पहुंचते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्दिक पांड्या खुश नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उप-कप्तान थे और उन्हें ही कप्तान बनाया जाना तय माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी। इसके बावजूद हार्दिक के चेहरे पर शिकन नजर नहीं आ रही है।

शुभमन गिल पर जताया गया भरोसा

भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल पर टीम ने खास भरोसा जताया है। उन्हें टी20 और वनडे दोनों में उप-कप्तान बनाया गया है। गिल ने हाल ही में अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया था। उनकी लीडरशीप में टीम ने जिम्बाब्वे को हराया था।

End Of Feed