IND vs SL: कौन है जेफरी वेंडरसे, जो इस घातक गेंदबाज की जगह श्रीलंका टीम में हुआ शामिल

IND vs SL 2nd ODI Match, Who is Jeffrey Vandersay: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज (04 अगस्त 2024) खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया। आइए जानते हैं कि इनका इंटरनेशनल क्रिकेट में इनका कैसा प्रदर्शन रहा है।

Who is Jeffrey Vandersay, Who is Jeffrey Vandersay, Kaun hai Jeffrey Vandersay, Jeffrey Vandersay, Jeffrey Vandersay Records, Jeffrey Vandersay News, Jeffrey Vandersay Updates, Jeffrey Vandersay ODI Records, Jeffrey Vandersay included in Sri Lanka team, Wanindu Hasaranga Ruled out, India vs Sri Lanka, Ind vs SL 2nd ODI, cricket News Hindi, cricket News in Hindi, Sports News in Hindi,

गेंदबाजी करते हुए जेफरी वेंडरसे। (फोटो- ICC X)

IND vs SL 2nd ODI Match, Who is Jeffrey Vandersay: श्रीलंका के खिलाफ आज (04 अगस्त 2024) टीम इंडिया दूसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मेजबान श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे को शामिल किया गया है। जेफरी के पास टीम इंडिया के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं है। वे अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ एक वनडे मैच खेले हैं। हालांकि, इस मुकाबले में वे विकेट लेने में असफल रहे थे।

वनडे में ऐसा है प्रदर्शन

2015 में श्रीलंका टीम के लिए डेब्यू करने वाले 34 साल के जेफरी वेंडरसे ने अपने करियर में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 22 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5.54 की इकोनॉमी से 27 विकेट चटकाए हैं। जेफरी वेंडरसे सिर्फ एक बार चार विकेट ले सके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्ले से 47.63 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं।

टेस्ट और टी20 में 10 से कम विकेट

34 साल के जेफरी वेंडरसे को टेस्ट और टी20 मुकाबले में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने एक टेस्ट मुकाबले में दो विकेट चटकाए हैं, जबकि 14 टी20 मुकाबले में सिर्फ 7 विकेट झटके हैं। वहीं, अगर डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 73 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 270 विकेट, 101 लिस्ट-ए मुकाबले में 144 विकेट और 95 टी20 मुकाबले में 94 विकेट लिए हैा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited