IND vs USA Players to watch: भारत-यूएसए मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर

India vs USA Players to watch out for: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम एक बार फिर से एक्शन में होगी। उनका सामना 2 मैच जीतकर आ रही यूएसए की टीम से होने वाला है। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें से हम 5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी।

भारत-यूएसए मैच में इन खिलाड़ियों पर नजर (फोटो- AP)

India vs USA Players to watch out for: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना यूएसए से होने वाला है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में इन दोनों टीमों का सामना पहली बार होने वाला है। भारत और यूएसए दोनों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अजेय रही है। आज का मैच जो भी जीतेगा वह सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर लेगा। इस मैच में कई बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें से हम उन 5 प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जिनपर सभी की नजर रहने वाली है।

विराट कोहली (Virat Kohli)

चेज मास्टर विराट कोहली जिस भी मैच में खेलते हैं सभी की नजर उन्हीं पर टिकी रहती है। कोहली का अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर कुछ खास नहीं रहा है। वे दोनों मैचों में बल्ले से फेल रहे हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि विराट कोहली इस मैच में किस पोजिशन पर खेलते हैं और क्या बल्ले से कमाल कर पाते हैं कि नहीं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी लय में नजर आए हैं। उन्होंने पहले मैच में तेज पारी खेली थी हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। ऐसे में हिटमैन के फॉर्म पर सभी की नजर रहेगी।

End Of Feed