IND vs USA Pitch Report: T20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
T20 World Cup 2024 Today Match, IND vs USA Pitch Report In Hindi: आज (12 June 2024) न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। इस बार उसके सामने होगी मेजबान यूएसए (अमेरिका) की टीम। भारत और अमेरिका दोनों ही अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को मात दे चुकी हैं। आज का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा। यहां हम बताएंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट और इन दोनों टीमों के ताजा आंकड़े व अहम खिलाड़ी।
भारत बनाम यूएसए पिच रिपोर्ट
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
- आज भारत और अमेरिका के बीच होगा मुकाबला
- न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
T20 World Cup 2024 Today Match, IND vs USA Pitch Report In Hindi: आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। आमने-सामने होंगी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम (USA Cricket Team)। इस विश्व कप में दोनों ही टीमों का पिछला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ और दोनों ने ही पाक टीम को शिकस्त दी। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। आज अमेरिका और भारत के बीच होने वाला मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत लगातार अपना तीसरा मैच खेल रही है और जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी, जबकि यूएसए टीम की कप्तानी भी एक भारत में जन्मा खिलाड़ी कर रहा होगा जो हैं मोनांक पटेल (Monank Patel), जो गुजरात से ताल्लुक रखते हैं।
भारत और अमेरिका के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले से पहले आपको ये बता दें कि आज तक इन दोनों टीमों के बीच कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। ये पहला मौका होगा जब दुनिया की 18वें नंबर की टी20 टीम अमेरिका का सामना विश्व की नंबर.1 टी20 टीम भारत से होने जा रहा है। यूएसए और भारत के टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीमें ने दो-दो मुकाबले जीते हैं और अब तक अपराजित हैं। अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान को शिकस्त दी है। वहीं, भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को मात दी है। आज के मैच में जो जीतेगा वो लगभग तय कर देगा कि ग्रुप-ए में शीर्ष पर कौन रहेगा। फिलहाल दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट शानदार होने के वजह से भारत शीर्ष पर है।
IND vs USA Dream11 Prediction: भारत-अमेरिका मैच की बेस्ट ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके चुनिए
भारत-यूएसए मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs USA Pitch Report)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इस 25वें मुकाबले में आज जब भारत और अमेरिकी टीम की टक्कर होगी तो उनका सामना न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium, New York) में होगा। अमेरिका ने अपने पिछले दोनों मुकाबले डलास में खेले हैं, जबकि भारतीय टीम ने अपना दोनों मैच इसी न्यूयॉर्क की पिच पर खेले हैं। मेजबान होने के नाते अमेरिकी टीम भी इस पिच से वाकिफ होगी लेकिन भारत इस नए मैदान की पिच का बेहतर अनुभव ले चुकी है। यहां पर बल्लेबाजों की एक नहीं चलती और पूरा कंट्रोल अब तक गेंदबाजों के हाथों में रहा है। गेंदबाजों में भी तेज गेंदबाज ही तय करते हैं इस मैच की दिशा और दशा क्या रहेगी। अब तक न्यूयॉर्क में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, तकरीबन सभी मैच कम स्कोर वाले रहे हैं। भारत-पाकिस्तान मैच भी कम स्कोर वाला मुकाबला था जहां टीम इंडिया 119 रनों पर सिमट गई थी लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी अपने स्कोर की रक्षा की और छह रन से जीत भी हासिल की। जैसा कि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम भी बयान दे चुके हैं कि इस पिच पर बल्लेबाज तभी रन बना सकेंगे जब वो कुछ अलग करने की क्षमता रखेंगे।
India vs USA Winner Prediction: आज का टी20 विश्व कप मैच कौन जीतेगा, यहां जानिए प्रेडिक्शन
अब तक न्यूयॉर्क में खेले गए मैचों के नतीजे (T20 World Cup 2024 Match Results In New York)
तारीख | मैच | स्कोरकार्ड | नतीजा |
3 जून 2024 | श्रीलंका-द.अफ्रीका | श्रीलंका-77 ऑलआउट, द.अफ्रीका- 16.2 ओवर में 80/2 | दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट से जीता |
5 जून 2024 | भारत बनाम आयरलैंड | आयरलैंड-96 ऑलआउट, भारत- 12.2 ओवर में 97/2 | भारत 8 विकेट से जीता |
7 जून 2024 | कनाडा बनाम आयरलैंड | कनाडा- 137/7, आयरलैंड- 20 ओवर में 125/7 | कनाडा 12 रन से जीता |
8 जून 2024 | नीदरलैंड-द.अफ्रीका | नीदरलैंड- 103/9, द.अफ्रीका- 18.5 ओवर में 106/6 | दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से जीता |
9 जून 2024 | भारत बनाम पाकिस्तान | भारत- 119, पाकिस्तान- 20 ओवर में 113/7 | भारत 6 रन से जीता |
10 जून 2024 | द.अफ्रीका-बांग्लादेश | द.अफ्रीका- 113/6, बांग्लादेश- 20 ओवर में 109/7 | दक्षिण अफ्रीका 4 रन से जीता |
11 जून 2024 | कनाडा बनाम पाकिस्तान | कनाडा- 106/7, पाकिस्तान- 17.3 ओवर में 107/3 | पाकिस्तान 7 विकेट से जीता |
आज इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs USA Match)
भारत बनाम अमेरिका टी20 विश्व कप 2024 मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। अब मेजबान टीम मैदान पर खेल रही होगी तो भारतीय दर्शकों के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय अमेरिकी दर्शकों के भी पहुंचने के आसार होंगे इसलिए उनको भी अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है। दिलचस्प बात ये है कि अमेरिकी टीम का कप्तान भी भारतीय है और उनकी टीम में कई भारतीय मौजूद हैं जो आज मैदान पर खेलने उतरेंगे। भारत की तरफ से इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ उनके ओपनिंग जोड़ीदार विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी नजरें रहेंगी जिनसे अब भी एक बड़ी पारी का इंतजार है। इसके अलावा लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (हार्दिक पांड्या) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर नजरें रहेंगी। वहीं अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल के अलावा एरोन जोन्स (Aaron Jones), एंड्रीस गउस (Andries Gaus), ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (Corey Anderson) और तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) पर स्थानीय फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited