IND vs USA Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

IND vs USA Toss Updates, Who Won The Toss Today, Aaj ka Toss kaun Jita: टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का सामना यूएसए से होगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। आज जीते तो टीम इंडिया सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

भारत बनाम यूएसए (साभार-T20 World cup)

IND vs USA Aaj ka Toss kaun Jeeta, Who Won Toss Today IND vs USA: आज टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मेजबान यूएसए से होगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। पिच पर असमान उछाल है और यहां रन बनाना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रही है। ऐसे में कोई भी टीम लापरवाही बरतने के मूड में नहीं होगी। टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद होगा। इस मैदान पर अब तक हुए मैच की बात करें तो यहां उच्चतम स्कोर 137 रन और न्यूनतम स्कोर 77 रन रहा है। आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

IND vs USA Toss Prediction Today Match in Hindi:

भारत बनाम यूएसएटॉस का समय (IND vs USA Toss Time)

भारत बनाम यूएसएके बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा।

End Of Feed