भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की पूरी स्थिति, यहां जानिए
आज (27 July 2023) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज के पहले वनडे में कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा बारबाडोस का मौसम, यहां पर जानिए।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे की पिच रिपोर्ट
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब वनडे सीरीज की बारी
- आज शुरू होगी सीरीज, पहला वनडे बारबाडोस में
- केनसिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा मुकाबला
आज भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस (ब्रिजटाउन) के केनसिंगटन ओवल मैदान पर तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने इससे पहले अपनी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज 0-1 से गंवाई है और वो अब 50 ओवर फॉर्मेट में कुछ धमाल दिखाने का प्रयास जरूर करेंगे। टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और यही अपनी जमीन पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
IND vs WI 1st ODI LIVE SCORE: भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे का लाइव स्कोर यहां क्लिक करके देखें
संबंधित खबरें
टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी जबकि वेस्टइंडीज की टीम अपने वनडे कप्तान शाई होप की अगुवाई में ग्राउंड पर होगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे जरूर हैं जो बेशक इतना चर्चित नहीं हैं लेकिन मैच पलटने का दम रखते हैं, वहीं भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव जैसे कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अनुभव के साथ-साथ प्रतिभा में भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं ऐसे में वेस्टइंडीज को सावधान रहना होगा। पहला वनडे मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान पर होने जा रहा है, तो आइए जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।
कैसी होगी भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे की पिच रिपोर्ट? (IND vs WI 1st ODI Match Pitch Report)
वेस्टइंडीज और भारत तीन वनडे मैचों की इस द्विपक्षीय सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेलने उतरेंगी। यहां की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है और भारतीय टीम अगर यहां पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो कुछ बड़ी पारियां जरूर देखने को मिल सकती हैं। गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजों को यहां फायदा जरूर मिलेगा और ये मैच के अंत तक जारी रह सकता है। स्पिनर्स के लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन बदलते मौसम और अगर बारिश हुई तो उनको भी यहां पर कुछ विकेट जरूर नसीब होते हुए नजर आ सकते हैं।
India vs West Indies 1st ODI: आज पहले वनडे में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं। पहला मैच 1989 में हुआ था जो भारत ने गंवाया था, दूसरा मैच 1997 में हुआ था और यहां भी वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं तीसरा मुकाबला 2002 में हुआ था और इस मैच में भारत ने इस मैदान पर पहली बार जीत दर्ज की थी। भारत वो मैच 7 विकेट से जीता था। आखिरी बार इस मैदान पर कोई वनडे मैच 21 अगस्त 2022 को खेला गया था जब वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें टकराई थीं। वेस्टइंडीज ने उस मैच में काइल मायर्स के शतक के दम पर 301 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर धमाकेदार अंदाज में 47.1 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
आज कैसा होगा बारबाडोस का मौसम? (Barbados Weather Forecast Today)
पहला वनडे मैच बारबाडोस (ब्रिजटाउन) में खेला जाना है और जब वेस्टइंडीज में मुकाबला हो तो मौसम चेक कर लेना बेहद जरूरी हो जाता है। सबसे ताजा नमूना टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में देखने को मिला था जब रोमांच की तरफ बढ़ रहा मैच अचानक आई बारिश से धुल गया था। अब अगर आज के मौसम की बात करें तो बारबाडोस में आज तकरीबन 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है यानी छुटपुट बारिश मैच का मजा बिगाड़ सकती है, लेकिन कुछ कम ओवरों के साथ मैच पूरा जरूर होने की उम्मीद रहेगी। यहां उमस काफी रहेगी इसलिए गेंदबाजों और फील्डर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बारबाडोस के तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूजतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Anvay Dravid: द्रविड़ के छोटे बेटे का भी धमाल, झारखंड के खिलाफ जड़ दिया नाबाद शतक
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test Live Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PWR DUPR इंडिया लीग के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन बोले- 'हमारा लक्ष्य पिकलबॉल को हर घर तक पहुंचाना है'
PWR DUPR India League: इंडिया लीग लॉन्च के मौके पर महान पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited