IND vs WI 1st T20 Pitch Report, Weather: भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए

IND vs WI 1st T20 Pitch Report Brian Lara Stadium and Tarouba Weather Forecast Today Match: आज (3 August 2023) भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला आज टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जानिए टरूबा के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और आज के मौसम का हाल।

IND vs WI 1st T20I Pitch Report

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज 2023
  • आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच
  • ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

IND vs WI (India vs West Indies) 1st T20I Pitch Report, Brian Lara stadium Tarouba Weather Forecast Today: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने तीसरे निर्णायक वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अब बारी है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 क्रिकेट की। आज दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी जबकि कैरेबियाई टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) होंगे।

IND vs WI 1st T20 Live Streaming & Telecast Online: Watch Free Here

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 को देखते हुए एक अहम सीरीज है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ पहले ही कह चुके हैं कि वो अगले साल होने वाले इस सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट की तैयारी के हिसाब से रणनीति बना रहे हैं। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। इसी को नजर में रखते हुए टीम में युवाओं की संख्या ज्यादा है जिनको अगले साल के लिए तैयार किया जा रहा है। इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी एक नए संयोजन के साथ मैदान पर होगी। आइए जानते हैं कि पहले टी20 में पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और आज कैसा होगा टरूबा (त्रिनिदाद) के मौसम की स्थिति।

कैसी होगी भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 की पिच रिपोर्ट? (IND vs WI 1st T20 Pitch Report)

मेजबान वेस्टइंडीज और मेहमान टीम इंडिया के बीच आज खेला जाने वाला टी20 सीरीज का पहला मैच टरूबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसी मैदान पर वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी खेला गया था। उसके आधार पर देखें तो यहां जमकर रनों की बौछार देखने को मिल सकती है। बल्लेबाजों के लिए ये पिच काफी फायदेमंद नजर आती है खासतौर पर अगर टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने यहां 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। इसमें चार बल्लेबाजों के अर्धशतक शामिल रहे थे। जबकि वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 151 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान गेंदबाजों में दोनों टीमों की तरफ से तेज गेंदबाज ज्यादा हावी होते नजर आए थे।

आज खेला जाने वाला टी20 मुकाबला इस मैदान पर दूसरा टी20 मैच होगा। इससे पहले यहां सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया था जब 2022 में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें ही आमने-सामने थीं। उस मैच की पहली पारी में भी जमकर रन बरसे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद वो मुकाबला 68 रन से जीता था। अब ठीक एक साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें इसी मैदान पर फिर टी20 में टक्कर लेने जा रही हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दो युवा टीमों के बीच भिड़ंत कैसी रहती है।

ये भी पढ़ेंः भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 मुकाबले से जुड़ी तमाम खास और दिलचस्प बातें यहां क्लिक करके जानें

आज कैसा रहेगा टरूबा का मौसम? (Tarouba Trinidad Weather Forecast Today)

पांच टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के पहले टी20 का आयोजन त्रिनिदाद के टरूबा में हो रहा है। आइए जान लेते हैं कि पहले टी20 मैच में यहां का मौसम कैसा रहने वाला है। फैंस और खिलाड़ियों के बीच बुरी खबर ये है कि आज यहां 50 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। ये कहना तो अभी मुश्किल है कि इससे मैच पर कितना प्रभाव पड़ेगा और बारिश कितनी देर तक हो सकती है लेकिन कुछ देर बाधा जरूर पैदा कर सकती है। यहां उमस काफी रहने वाली है इसलिए टीमें बाद में गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगी। तापमान की बात करें तो आज टरूबा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।

टी20 सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें

भारतीय टी20 टीमः हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

IND vs WI 1st T20 Playing 11: भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 में कैसी हो सकती है प्लेइंग-11, यहां जानिए

वेस्टइंडीज टी20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, ओशाने थॉमस, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited