IND vs WI: बल्लेबाजी से पहले फील्डिंग में चमके डेब्यूटेंट तिलक वर्मा, डाइव लगाकर लपका लाजवाब कैच [VIDEO]

तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में बल्ला थामने से पहले अपनी शानदार फील्डिंग के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स का शानदार कैच डाइव करते हुए लपका।

तिलक वर्मा (साभार Jio Cinema Screen Grab)

मुख्य बातें
  • तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू टी20 में लपका शानदार कैच
  • वर्मा ने शानदार फील्डिंग करते हुए मैच में दो कैच लिए
  • बल्लेबाजी के दौरान 22 गेंद में खेली 39 रन की पारी

त्रिनिदाद: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तोरोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 4 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम जीत के लिए मिले 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे।

संबंधित खबरें

मैदान पर उतरते ही दिखाया फील्डिंग में जलवा

संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया। मुंबई इंडियन्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले तिलक वर्मा और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य मुकेश कुमार मैच में पहली बार भारत की जर्सी पहनकर खेलने उतरे। भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। ऐसे में बल्लेबाजी से पहले तिलक वर्मा को मैदान पर फील्डिंग करते हुए अपनी काबीलियत दिखाने का मौका मिल गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed