IND vs WI: बल्लेबाजी से पहले फील्डिंग में चमके डेब्यूटेंट तिलक वर्मा, डाइव लगाकर लपका लाजवाब कैच [VIDEO]
तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में बल्ला थामने से पहले अपनी शानदार फील्डिंग के जरिए छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स का शानदार कैच डाइव करते हुए लपका।
तिलक वर्मा (साभार Jio Cinema Screen Grab)
- तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू टी20 में लपका शानदार कैच
- वर्मा ने शानदार फील्डिंग करते हुए मैच में दो कैच लिए
- बल्लेबाजी के दौरान 22 गेंद में खेली 39 रन की पारी
त्रिनिदाद: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तोरोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 4 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम जीत के लिए मिले 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे।
मैदान पर उतरते ही दिखाया फील्डिंग में जलवा
भारतीय टीम ने मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया। मुंबई इंडियन्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले तिलक वर्मा और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सदस्य मुकेश कुमार मैच में पहली बार भारत की जर्सी पहनकर खेलने उतरे। भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। ऐसे में बल्लेबाजी से पहले तिलक वर्मा को मैदान पर फील्डिंग करते हुए अपनी काबीलियत दिखाने का मौका मिल गया।
पकड़ा जॉनसन चार्ल्स का शानदार कैच
तिलक पहली बार राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनकर खेलते हुए छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर मिड विकेट में अपने बांई ओर छलांग लगाकर शानदार कैच लपका। उनके शानदार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले कैच की वजह से जॉनसन चार्ल्स को 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
बल्लेबाजी में भी रहे टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज
फील्डिंग के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए भी तिलक वर्मा ने धमाल मचाया। तिलक ने करियर की पहली गेंद पर तो कोई रन नहीं बनाया लेकिन दूसरी और तीसरी गेंद को मिड विकेट के ऊपर से लगातार छक्के के लिए भेजकर अपना खाता खोला। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। तिलक अपने जाने पहचाने निर्भीक अंदाज में बैटिंग करके आउट हुए। उन्होंने 22 गेंद में 39 रन की आतिशी पारी खेली। वो मैच में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। भले ही भारतीय टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों के दम पर दूसरे मुकाबले के लिए एकादश में अपनी जगह पक्की करने में तिलक सफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited