भारत-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

आज (29 July 2023) भारत-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की बारी है। टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया था। अब भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज को जीतने उतरेगी। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और बारबाडोस में आज कैसा रहेगा मौसम।

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच
  • आज होगा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला
  • टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला वनडे मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा। भारत इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। अब बारी है सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले की जो आज खेला जाएगा। ये मुकाबला भी बारबाडोस ब्रिजटाउन के किंग्सटन ओवल ग्राउंड (Kingston Oval) पर होगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है जबकि शाई होप (Shai Hope) वेस्टइंडीज के कप्तान हैं। अगर भारत आज जीतने में सफल रहा तो वो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।

सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को बुरी तरह पस्त किया। मैच में मेहमान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्हें भारतीय स्पिनर्स के कहर का सामना करना पड़ा। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए, बाकी तीन विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। जिसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को 114 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 5 विकेट गंवाते हुए सिर्फ 22.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली। अब दूसरा वनडे भी इसी मैदान पर खेला जाना है, तो आइए जानते हैं कि आज कैसी हो सकती है किंग्सटन ओवल की पिच रिपोर्ट और बारबाडोस का मौसम।

End Of Feed