भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए

आज (6 August 2023) भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जानिए गयाना के ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और आज के मौसम का हाल।

India vs West Indies 2nd T20I Pitch and Weather Report

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 पिच और वेदर रिपोर्ट

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 4 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी था। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की टीम को दूसरे टी20 में पटखनी देकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

कैसी होगी भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट? (IND vs WI 2nd T20 Pitch Report)

प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार को बारिश होने की संभावना है। यहां खेले गए पांच टी20 मुकाबलों में से दो बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। जो तीन मैच यहां पूरे हुए वहां पहली पारी में टीमों का स्कोर 146, 157 और 163 रन रहा। दो बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही। ऐसे में बारिश की आशंका के बीच टीमों को बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करने होगी जिससे कि ओवर कम होने पर भी मैच का रोमांच कम ना हो। पिच का मिजाज हमेशा की तरह रहेगा यहां बहुत बड़ा स्कोर टीम नहीं खड़ा कर सकेंगी। ऐसे में पिच पर रुककर कमजोर गेंदों पर आक्रमण की रणनीति ही टीमों की अपनानी होगी।

आज कैसा रहेगा प्रोविडेंस(गयाना) का मौसम? (Providence, Guyana Weather Forecast Today)

पांच टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लो स्कोरिंग रहे पहले टी20 में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए दूसरे मुकाबले की अहमियत बढ़ गई है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि दूसरे टी20 मैच में गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मौसम कैसा रहने वाला है। टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर ये है कि प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार को बारिश होने की संभावना है। यहां खेले गए पांच टी20 मुकाबलों में से दो बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। रविवार दोपहर तापमान अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश की संभावना स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे 51 प्रतिशत है जो कि 4 बजे बढ़कर 57 प्रतिशत हो जाएगी। ऐसे में मैच के बारिश की भेंट चढ़ने की भी पूरी संभावना है। शाम 6 बजे के बाद बारिश में कमी आएगी। दोपहर का मैच होने की वजह से तबतक मैच का निर्धारित समय खत्म हो चुका होगा।

टी20 सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें:

भारतीय टी20 टीमः

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

वेस्टइंडीज टी20 टीम:

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, ओशाने थॉमस, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited