IND vs WI 2nd T20I: तिलक वर्मा ने जड़ा करियर का पहला अर्धशतक, तोड़ा ऋषभ पंत और रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड

भारत के 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में अर्धशतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऋषभ पंत और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ दिया।

तिलक वर्मा (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • तिलक वर्मा ने 39 गेंद में जड़ा करियर का पहला अर्धशतक
  • 51 रन की पारी खेलकर लौटे पवेलियन
  • बने अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय

गयाना: आईपीएल में पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए बल्ले से छाप छोड़ने वाले 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है। त्रिनादाद के तोरोबा में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 39 रन की पारी खेलने वाले तिलक दूसरे टी20 में 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। 40 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर तिलक अकील हुसैन की गेंद पर लपके गए। आउट होने से पहले तिलक ने टीम को मुश्किल से उबराकर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

संबंधित खबरें

मुश्किल से टीम इंडिया को उबारा

संबंधित खबरें

तिलक जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे उस वक्त टीम इंडिया ने महज 18 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पवेलियन वापस लौट गए थे। ऐसे में उन्होंने एक छोर संभाला और भारतीय टीम की रनों की रफ्तार को बनाए रखा। तिलक अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में मिड विकेट पर लपके गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed