IND vs WI 5Th Day Highlights: भारत और वेस्टइंडीज का नतीजा बारिश में धुला, ड्रॉ से करना पड़ा संतोष
IND vs WI 5th Day Highlights (भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा। मैच के अंतिम दिन झमाझम बारिश होने के कारण एक भी गेंद नहीं डाला जा सका और रात करीब 12.22 बजे मैच का परिणाम घोषित कर दिया गया।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी।
IND vs WI 5th Day Highlights: झमाझम बारिश ने टीम इंडिया के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के अंतिम और निर्णायक दिन का मुकाबला बारिश के कारण नहीं खेला जा सकता। मैच के पांचवें दिन शुरू से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही थी। इसके चलते अंतिम दिन एक गेंद भी नहीं डाली गई और रात 12.22 बजे मैच का नतीजा घोषित कर दिया गया। मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी की शुरुआत कर दी थी। टीम 32 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के पास 288 रन की बढ़त थी। इसके साथ भी भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी घोषित की
चौथे दिन टीम इंडिया ने सूझ-बूझ के साथ शुरुआत की। वेस्टइंडीज के 255 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम इंडिया ने 24 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और दूसरी पारी घोषित कर दी। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल पाए। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 128 ओवर में 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन सिमट गई थी। चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी की शुरुआत की और 24 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए थे।
इशान का जमकर चला था बल्ला
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम के स्केर को 180 रन के पार पहुंचा। इशान ने 34 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। यह इशान का टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में इशान 67.56 ने 37 गेंदों में 4 चौके की मदद से 25 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
मोहम्मद आमिर ने फिर किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई थी वापसी
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस अफगानी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
ENG vs NZ: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन ही न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर, लाथम ने खेली कप्तानी पारी
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited