IND vs WI 3rd Day Highlights: भारत-वेस्टइंडीज के मैच में बारिश ने डाला खलल, खराब रौशनी के कारण नहीं खेला गया पूरा मैच

IND vs WI 3rd Day Highlights (भारत बनाम वेस्ट इंडीज टेस्ट मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बारिश की लुका-छिपी के बीच यह मुकाबला खेला गया। लेकिन इसके बाद भी वेस्टइंडीज की टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई।

वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी।

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 229/5 रन
  • अजिंक्य रहाणे ने सुपरमैन बनकर लपका शानदार कैच
  • क्रैग ब्रैथवेट शतक से चूक गए, 75 रन पर हुए आउट

IND vs WI 3rd Day Highlights: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट की शानदार पारी की बदौलत टीम ने अच्छी शुरुआत की। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 86 रन और एक विकेट से पहली पारी को आगे बढ़ाया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 108 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे। भारतीय टीम अभी भी 209 रनों से आगे है। इस बीच बारिश के कारण तीसरे दिन का पूरा मैच नहीं खेला जा सका। बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच करीब 50 मिनट के लिए रोकना पड़ा था। एलिक अथानाजे 37 रन और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ब्रैथवेट ने खेली कप्तानी पारी

संबंधित खबरें
End Of Feed