विराट से मिलने को बेताब थी इस क्रिकेटर की मां, मिलते ही प्यार से लगाया गले...आंख में आए आंसू

Virat Kohli Meets Joshua Da Silva's Mother: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा की मां से पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुलाकात की। जोशुआ ने मैच के दौरान विराट से बताया था कि उनकी मां उन्हें खेलता देखने के लिए आज मैदान में आई हैं।

Virat Kohli and Joshua Da Silva's Mother

विराट कोहली से मुलाकात करती वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा की मां

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैन्स पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। मौजूदा दौर के खिलाड़ी क्या उनके माता-पिता भी विराट कोहली के दीवाने हैं। इस बात की झलक भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिली।

जोशुआ ने विराट से कहा, मेरीं मां तुम्हें खेलता देखने आई हैं...

विराट दूसरे दिन 87 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरे तो विंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा ने उनसे कहा, मेरी मां ने मुझसे कहा है कि मैं विराट कोहली को खेलता देखने आ रही हूं। इस बात पर मुझे यकीन ही नहीं हुआ। विराट आप अपना शतक पूरा कर लो...मैं चाहता हूं कि आप इसे पूरा करो। ये बात देखते देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।

विराट से मिलते ही प्यार से लगाया गले

दिन का खेल खत्म होने के बाद ये बात हकीकत में तब्दील हो गई और जोशुआ की मां विराट कोहली से मिलने पहुंचीं। विराट ने जोशुआ और उनकी मां को बस के करीब देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। जोशुआ की मां ने विराट को प्यार से गले लगा लिया। इस पल को कैमरे में कैद करने के लिए जोशुआ वहीं खुद मौजूद थे। उन्होंने अपने फोन से मां की विराट कोहली के साथ यादगार तस्वीर खींची।

मुलाकात के बाद आए आंखों में आंसू

विराट से मुलाकात के बाद जोशुआ डिसिस्वा की मां भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, विराट मेरे लिए बेटे जैसा है। मैं और मेरा बेटा दोनों उन्हें पसंद करते हैं। वो हमारे देश (त्रिनिदाद)आए हैं। हमें इस बात की बहुत खुशी है।मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने हमारे मैदान पर हमारे देश में शतक जड़ा। मैं वो देखने आई थी। मैं और जोशुआ दोनों ही विराट कोहली के बड़े फैन हैं। हमारा मानना है कि वो वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका यहां होना हमारे लिए ब्लेसिंग है।

सोचा नहीं था कभी होगी मुलाकात

उन्होंने आगे कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी उनसे कभी मुलाकात होगी। विराट से मुलाकात मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत और यादगार पल है। मुझे उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। वो एक शानदार व्यक्ति हैं। वो बेहद प्रतिभाशाली हैं। ये मेरे लिए उनसे मुलाकात करने का शानदार मौका था।

विराट का धैर्य और अनुशासन करता है प्रेरित

किस बात से आप विराट से प्रेरित होती हैं? तो उन्होंने कहा, उनका धैर्य,क्रिकेट की समझ, ज्ञान और अपने विकेट के बचाए रखना बहुत अहम है। यही बात मैं हमेशा जोशुआ से कहती हूं। वो एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं। मैं आशा करती हूं कि जोशुआ वैसा कर सके। उनके अंदर बहुत अनुशासन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited