IND vs WI 2nd Test Pitch Report, Weather: भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IND vs WI (India vs West Indies) 2nd Test Pitch Report and Port of Spain Weather Forecast Today Match: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज (20 जुलाई 2023) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। भारत इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है। आइए यहां आपको बताते हैं कि कैसी होगी दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के मौसम का हाल अगले पांच दिन कैसा रहेगा।
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट
- भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच
- आज से शुरू होगा सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला
- पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा मैच
IND vs WI 2nd Test Pitch Report and Port of Spain Weather Forecast Today Match: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जीत के साथ की, और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब बारी है सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच की। टीम इंडिया आज से दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी जहां उसका इरादा जीत हासिल करके सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain) के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने हर विभाग में अपना दबदबा दिखाया था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चरण की जोरदार शुरुआत की थी। भारत ने पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को डेब्यू का मौका दिया था और जायसवाल ने भी इसको बेकार नहीं जाने दिया। उन्होंने 171 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी शतक जड़ा और वापस लय में नजर आए। गेंदबाजों में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 12 विकेट लेकर धमाल मचाया। अब दूसरे टेस्ट में भी इनसे उम्मीदें रहेंगी। आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट में कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।
संबंधित खबरें
IND vs WI 2nd Test Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां देखें, यहां जानिए
कैसी होगी भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट? (IND vs WI 1st Test Pitch Report)
मेजबान वेस्टइंडीज और मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पिच कैसी रहेगी ये अहम सवाल रहेगा क्योंकि पहले टेस्ट की पिच पर टीम इंडिया ने जमकर धमाल मचाया था। पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) का मैदान है क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) जहां का टेस्ट इतिहास काफी पुराना रहा है। यहां 1930 से 2018 के बीच 61 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि पिछले पांच सालों में यहां कोई टेस्ट नहीं हुआ है। यहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच अंतिम मैच खेला गया था, उसके आधार पर बात करें तो यहां की पिच भी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समय-समय पर फायदा पहुंचाने वाली होगी। शुरुआती दिनों में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी साबित होगी, जबकि धीरे-धीरे स्पिनर्स और तेज गेंदबाज, दोनों यहां हावी होते नजर आएंगे।
भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 7 मुकाबले तो ड्रॉ रहे हैं, जबकि 3 मैच भारत ने जीते हैं और 3 मैच गंवाए भी हैं। भारत ने यहां आखिरी बार अगस्त 2016 में विराट कोहली की अगुवाई में मैच खेला था। उस मुकाबले में पहली पारी के बाद खराब मौसम के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका था और मैच रद्द करना पड़ा था।
अगले 5 दिन कैसा होगा पोर्ट ऑफ स्पेन का मौसम? (Port of Spain Weather Forecast)
त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। दोनों टीमें और फैंस यही मनाएंगे कि बारिश खेल का मजा ना बिगाड़े क्योंकि मौसम के लिहाज से आखिरी बार टीम इंडिया का अनुभव यहां अच्छा नहीं रहा था। उस मैच में बारिश ने पहले दिन खेल रोका और उसके बाद पूरा मैच धुल गया था। आने वाले 5 दिनों के मौसम की बात करें तो आसार फिर वैसे ही नजर आ रहे हैं। बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश हो चुकी है। अब आज (गुरुवार) अगले पांचों दिन यहां बारिश का अनुमान है। कभी छुटपुट बारिश की उम्मीद है तो कभी तेज बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा पांचों दिन उमस बहुत रहने वाली है जो गेंदबाजों और फील्डर्स को ज्यादा परेशान करेगी। तापमान की बात करें तो पांचों दिन अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited