IND vs WI 2nd Test Predicted Playing XI: ऐसी हो सकती है दूसरे टेस्ट के लिए भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
India vs West Indies, IND vs WI 2nd Test Playing 11, Dream11 Team Prediction Today Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुरुवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। जानिए इस मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs WI 2nd Test Playing 11, Dream11 Team Prediction Today Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। डॉमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। पारी और 141 रन के अंतर से जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की पहली अवे सीरीज में 2-0 के अंतर से आगाज करना चाहती है और इस लिए पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में भी वो किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम भारत के विजय रथ को रोकने के लिए कोई कमी नहीं रखेगी।
टीम इंडिया नहीं करेगी कोई बड़ा बदलाव
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही दूसरे टेस्ट में किसी बड़े बदलाव की संभावना को इनकार कर दिया है। रोहित ने कहा है कि मौसम और परिस्थितियों को देखने के बाद मैच से पहले अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा। हालांकि किसी बड़े बदलाव की टीम में होने की संभावना बेहद कम है। बतौर विकेटकीपर ईशान किशन एकादश में बने रहेंगे। पहले टेस्ट की एकादश के साथ ही रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान में कैरेबियाई टीम के खिलाफ उतरेंगे।
कॉर्नवॉल की तबीयत बनी चिंता का सबब
विंडीज की टीम से रेमन रीफर टीम से बाहर हो गए हैं। बांए हाथ के बल्लेबाज क्रिक मैकेंजी पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। विंडीज की टीम शेनन गैब्रियल को जोमेल वॉरिकेन या रहकीम कॉर्नवॉल की जगह टीम में शामिल कर सकती है। टीम में ऑफ स्पिनर केविन सिंकलेयर को भी मौका मिल सकता है उन्हें कॉर्नवॉल के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है। कॉर्नवाल की छाती में संक्रमण है अगर वो इसस नहीं उबर सके होंगे तो उनकी जगह सिंकलेयर को एकादश में मौका दिया जा सकता है।
IND vs WI 2nd Test Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां देखें, यहां जानिए
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: क्रेग ब्रेथवेट(कप्तान), तेगनरेन चंद्रपॉल, एलिक एथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रिके मैकेंजी, जेसन होल्डर, जोशुआ डिसिल्वा(विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवॉल/केविन सिंकलेयर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गैब्रियल /जोमेल वारीकेन।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited