IND vs WI: दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने किया युवा खिलाड़ी का बचाव, कहा-उसे देने होंगे और मौके

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक युवा खिलाड़ी का बचाव किया है साथ ही उसे और मौके देने की बात कही है।

भारतीय क्रिकेट टीम

पोर्ट आफ स्पेन: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने संकेत दिया कि उसके हुनर को निखारने के लिये उसे टेस्ट क्रिकेट में और मौके दिये जायेंगे। ईशान ने रोसीयू में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण किया जो भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता। रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं।

आक्रामक खिलाड़ी है ईशान, देने होंगे और मौके

भारतीय टीम दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से खेलेगी। पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, 'ईशान काफी प्रतिभाशाली हैं। हमने उसके संक्षिप्त करियर में यह देखा है। उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाये हैं। उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है। हमें उसे मौके देने होंगे । वह बायें हाथ का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है।'

End Of Feed