भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए
आज (8 August 2023) टीम इंडिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। मेजबान टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अब जानते हैं कि तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और आज कैसा रहेगा गयाना का मौसम।
भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
- भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच आज
- वेस्टइंडीज टीम के पास 2-0 की बढ़त
- तीसरा टी20 भी गयाना में आयोजित होगा
वेस्टइंडीज में चल रही 5 टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दबाव में है। मेजबान टीम ने अब तक खेले गए दोनों टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त अपने नाम कर ली है और अब अगर आज खेले जाने वाले तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज जीता तो भारत सीरीज गंवा देगा और वेस्टइंडीज को अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। ये टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दूसरा टी20 मैच भी खेला गया था।
IND vs WI Live Score Streaming: तीसरे टी20 को कब और कहां देखें, जानने के लिए क्लिक करें
संबंधित खबरें
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला टरूबा में खेला गया था जहां करीबी टक्कर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 4 रन से शिकस्त देकर सीरीज में विजयी आगाज किया था। इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला गयाना में खेला गया जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने करारा जवाब देते हुए सिर्फ 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 2 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में डबल बढ़त बना ली। आइए अब जानते हैं कि आज होने वाले तीसरे टी20 मैच में पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और कैसी रहेगी गयाना के मौसम की स्थिति।
IND vs WI 3rd T20I लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
कैसी होगी भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट? (IND vs WI 3rd T20 Pitch Report)
टीम इंडिया और कैरेबियाई टीम के बीच आज का मुकाबला एक बार फिर गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच की इस मैदान से जुड़ी यादें टीम इंडिया भुलाकर आज उतरना चाहेगी। अगर यहां की पिच की बात करें तो ये जितना बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद है, उतना ही गेंदबाजों के लिए भी। पिछले मैच में यहां पर भारत के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़कर सबका दिल जीत लिया था, हालांकि भारत का शीर्ष क्रम ज्यादा रन नहीं बना पाया था, इस बार वो कमी पूरी करनी होगी। पिच अंत तक अच्छी रहने की उम्मीद है क्योंकि वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में जिस रफ्तार ने बल्लेबाजी की थी उससे कहीं नहीं लगा कि पिच पुरानी हो रही है। गेंदबाजों में भी तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी फायदा होगा इसलिए दोनों को अपनी भूमिकाएं समय-समय पर निभानी होंगी।
IND vs WI 3rd T20 Preview: इस करो या मरो के मैच को लेकर सभी जानकारियां यहां क्लिक करके पढ़िए
आज कैसा रहेगा गयाना का मौसम? (Guyana Weather Forecast Today)
टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गयाना में खेला जाना है, तो आइए यहां के मौसम की बात भी कर लें। सोमवार को यहां पर थोड़ी-बहुत बारिश हुई है, लेकिन इससे पिच या आउटफील्ड पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन आज यहां 50 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया है। ऐसे में मुमकिन है मैच में कुछ समय के लिए रुकावट देखने को मिले। वेस्टइंडीज के सभी वेन्यू की तरह यहां भी काफी उमस रहने वाली है। तापमान की बात करें तो आज गयाना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड के आस-पास रह सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें
टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, ब्रेंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस, अकील हुसैन और अलजारी जोसेफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited