IND vs WII: करो या मरो मुकाबले में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला गयाना में खेला जाएगा। सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका है। अभी तक हुए मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया है।

भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20 प्लेइंग-11

मुख्य बातें
  • करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
  • टीम बैटिंग को कर सकती है मजबूत
  • साथ नजर आ सकते हैं कुलचा की जोड़ी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेला जाएगा। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा, और अब तक हुए दो मैच को देखकर यह आसान बिल्कुल नहीं होगा। पहले मुकाबले में 4 रन से हार और फिर दूसरे मुकाबले में जीत के करीब जाकर 2 विकेट की हार ने टीम मैनेजमेंट और टीम के कप्तान के फैसलों पर सवाल खड़ा किया है।
अक्षर पटेल से गेंदबाजी न कराने की बात हो या फिर चहल के दो विकेट वाले ओवर के बाद उन्हें बॉलिंग न देने का फैसला, हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठे हैं। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए टीम अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेने की जुगत में होगी।
End Of Feed