IND vs WI 4th T20 Pitch Report, Weather: भारत-वेस्टइंडीज चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IND vs WI 4th T20 Pitch Report Central Broward Park and Lauderhill Florida Weather Forecast Today Match: आज (12 August 2023) भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल में होगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क की पिच रिपोर्ट और वहां का मौसम।

भारत-वेस्टइंडीज चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 मैच आज
  • चौथा टी20 मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में होगा
  • लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में होगा मुकाबला

IND vs WI (India vs West Indies) 4th T20I Pitch Report, Central Broward Park Lauderhill Weather Forecast Today: टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी कर ली है। भारत अब सीरीज में 1-2 से पीछे है और आज होने वाले चौथे टी20 मैच में भारत के पास सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा। अब वेन्यू बदल चुका है, अंतिम दो टी20 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में खेले जाने हैं।

भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान कैरेबियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला गरजा और उनकी धुआंधार अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने जोरदार जीत के साथ सीरीज में कमबैक कर लिया। अब मुकाबले अमेरिका की जमीन पर होंगे, आज चौथा टी20 मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाएगा। जानते हैं कि यहां की पिच रिपोर्च क्या कहती है और कैसी है मौसम की स्थिति।

End Of Feed