IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार भारत के लिए खेल सकते हैं ये 5 धुरंधर

Five players who can make International Debut on West Indies tour: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया वहां तीनों प्रारूपों में सीरीज खेलने वाली है जिसका कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है। इसका आगाज 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ होगा। इस दौरे पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में चमकने वाले 5 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पांच खिलाड़ियों जिनको है डेब्यू का इंतजार (BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023
  • वेस्टइंडीज में 5 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
  • आईपीएल-घरेलू क्रिकेट में चमके, अब देश के लिए खेलने का इंतजार
India vs West Indies 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिली शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया पिछला सब भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। इस कड़ी में पहला कदम होगा भारत का वेस्टइंडीज दौरा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच कैरेबियाई जमीन पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेली जानी है और बीसीसीआई ने इसके कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया है। शुरुआत 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी, फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज और उसके बाद 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज। टीम का ऐलान जल्द संभव है और ऐसे में सबकी नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं जो हाल में आईपीएल या घरेलू क्रिकेट में चमके हैं, लेकिन अब भी उनको देश से खेलने का इंतजार है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान होगा तो उस पर कई खिलाड़ियों की निगाहें टिकी होंगी। आमतौर पर श्रीलंका, जिंबाब्वे या वेस्टइंडीज के दौरों पर कई युवा खिलाड़ियों को देश से पहली बार खेलने और खुद को साबित करने का मौका दिया जाता रहा है। हाल ही में कई खिलाड़ी आईपीएल में चमके हैं जबकि कई धुरंधर ऐसे हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को बार-बार साबित किया है। इनमें से 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है और इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ये हैं वो खिलाड़ी।
End Of Feed