IND vs WI Head to Head: कमजोर वेस्टइंडीज का पलड़ा आंकड़ों में है भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट बुधवार को होगा। इस मैच से पहले अब तक खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं, जहां वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम को 30 बार जीत मिली है। लेकिन याद रहे वर्तमान में वेस्टइंडीज की टीम बेहद कमजोर है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज
हेड टू हेड में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
2019 के बाद टेस्ट में भिड़ेगी दोनों टीम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से डोमिनिका में होगा। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी। युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत कर एक नई शुरुआत करने का मौका है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल के ऊपर खास नजर होगी जो आईपीएल 2023 में शानदार लय में थे और पहली बार उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है।
संबंधित खबरें

ऑन पेपर भारी टीम इंडिया

संबंधित खबरें
ऑन पेपर की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन ओवरऑल आंकड़ों में वेस्टइंडीज की टीम ऊपर है। वेस्टइंडीज की टीम 30 बार जीती है जबकि भारतीय टीम 22 बार जीती है। भारतीय टीम की बात करें तो टीम में अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं वहीं वेस्टइंडीज के पास क्रेग ब्रैथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में केमार रोच और जेसन होल्डर मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed