Aaj ka Toss koun Jeeta: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम और हेले मैथ्यूज की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम उतरी।

आज का टॉस कौन जीता, भारत और वेस्टइंडीज। (फोटो- BCCI Women X)

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच वनडे मैचों का रोमांच जारी है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा और अीहम मुकाबला शुरू हो चुका है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को बड़ी जीत मिली थी। इसके साथ टीम टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय महिला टीम की नजर सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर है। वेस्टइंडीज की टीम भी शानदार वापसी करने के साथ सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी। वहीं दोनों टीमों के पिछले मैचों के परिणाम पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। टीम को पांच में से लगातार 4 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि सिर्फ एक मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को जीत मिली है। वेस्टइंडीज को वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी बार 01 नवंबीर 2019 को जीत मिली थी।

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बज्जेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम टॉस टाइम (India Women vs West Indies Women 2nd ODI Match Toss Time)

- 1:00 PM

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम स्टेडियम (India Women vs West Indies Women 2nd ODI Match Venue)

- कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा

End Of Feed