Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
IMD-W vs WI-W Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Harmanpreet Kaur vs Hayley Matthews: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम और हेले मैथ्यूज की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम उतरी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी। (फोटो-BCCI Women X)
Who Won The Toss Today, India Women vs West Indies Women 3rd T20 Match Toss Live: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को जीत मिली थी। इसके साथ टीम टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। इसी तरह सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार वापसी की और टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की। इसी जीत के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी और सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर होगी।
नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम टॉस टाइम (India Women vs West Indies Women 3rd T20 Match Toss Time)
- 6:30 PM
भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम स्टेडियम (India Women vs West Indies Women 3rd T20 T20 Match Venue)
- डीवाय पाटील स्टेडियम, नवी मुंबई
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग-11 (India Women Playing-11)
स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, राघवी बिस्ट, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।
वेस्टइंडीज महिला टीम की प्लेइंग-11 (West Indies Women Playing-11)
हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, आलिया एलेने।
भारत का स्क्वॉड (India Women Squads)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु , साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड (West Indies Women Squads)
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डींड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, रशदा विलियम्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited