IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने शतक से किया करियर का आगाज तो बचपन के कोच ने दिया ये बयान

Yashasvi Jaiswal Childhood Coach Jwala Singh's reaction: वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का जोरदार आगाज किया। इस शानदार पल को उनके बचपन के कोच ज्वाला सिंह ने भी देखा और बेहद खुश हुए। यशस्वी के इस कमाल पर ज्वाला सिंह ने क्या कहा यहां जानिए।

यशस्वी जायसवाल (AP)

IND vs WI 1st Test: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बचपन के दिनों में क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद थी कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के बाद उनका शिष्य शानदार प्रदर्शन करेगा और इस वामहस्त युवा बल्लेबाज ने उन्हें निराश भी नहीं किया। इक्कीस साल के इस खब्बू बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में शतकीय पारी खेली। वह शतक के साथ टेस्ट करियर का आगाज करने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बने।

वह 350 गेंद में 143 रन पर नाबाद है जिससे भारत ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 162 रन की बढ़त कायम कर ली। ज्वाला ने ब्रिटेन से ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं उसके खेल में विकास होता देख खुश हूं। मुझे इसका अहसास था कि वह अच्छी शुरुआत करेगा। उसने आईपीएल में चार शानदार सत्र बिताये और घरेलू क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाया। उसने आईपीएल में दबाव की स्थिति में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे यह पता है कि शीर्ष श्रेणी के गेंदबाजों का सामना कैसे करना है। एक खिलाड़ी के तौर पर रन बनाने की आदत होना जरूरी है. एक कोच के रूप में मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों को गेंदबाज को नहीं बल्कि गेंद को परखने और उसकी योग्यता पर खेलने के बारे में सिखाता हूं। ’’

End Of Feed