IND vs WI: मुकेश कुमार बोले- पहले विकेट के बाद विराट भाई का गले लगाना सपने जैसा था
Mukesh Kumar, IND vs WI: बिहार के गोपालगंज के मुकेश कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया तो उनके लिए ये एक भावुक क्षण था। उसके बाद जब उन्हें पहला टेस्ट विकेट मिला तो ये और भी बड़ा पल बन गया। इस पल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब विकेट के बाद विराट कोहली ने उनको गले लगाया तो ये सपने जैसा था।

विराट कोहली और मुकेश कुमार (AP)
इतने साल से विराट कोहली (Virat Kohli) के मैदानी कारनामों को विस्मित भाव से देखते आये मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के लिये यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया।
अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं ।
संबंधित खबरें
मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया । मैं किसी और दुनिया में ही चला गया । इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया । अद्भुत अनुभव था ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘जब आप और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे । मेहनत करनी पड़ेगी ।’’ मानसिक रूप से वह तैयार था लेकिन जब टीम बैठक में मैच से एक दिन पहले उसे पदार्पण के बारे में बताया गया तो उसे कुछ समय लगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं स्तब्ध रह गया । मैं हमेशा से खेलने के लिये तैयार था और इसलिये ही टीम बैठक में गया था । मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है ।’’
मुकेश ने कहा ,‘‘यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी । मैं शाम को होटल पहुंचा तो मां से बात की । मैने कहा कि मां मैं देश के लिये खेल रहा हूं । मेरे सभी रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं जिन्होंने शुरू से मेरा साथ दिया ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

वो जिस तरह से रन बनाता है... दिनेश रामदीन ने ऋषभ पंत के लिए कही बड़ी बात

दिनेश कार्तिक ने कहा- IPL की वजह से अब भारत एक ही स्तर की 3 राष्ट्रीय टीम उतार सकता है

WPL 2025 FINAL: खिताबी मुकाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया क्यों मुंबई इंडियंस को मिलेगा फायदा

All England Badminton: भारत के लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में फेंग से हारकर बाहर हुए

पाकिस्तान के 50 क्रिकेटरों की इंग्लैंड में बेइज्जती, 'द हंड्रेड' के लिए किस टीम ने नहीं खरीदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited