IND vs WI 1st Test: केएस भरत नहीं, पहले टेस्ट में ये 24 वर्षीय खिलाड़ी होगा भारत का विकेटकीपर- रिपोर्ट
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार को डोमिनिका में शुरू होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया पहले टेस्ट में एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केएस भरत नहीं बल्कि 24 वर्षीय ईशान किशन पहले टेस्ट में विकेटकीपर हो सकते हैं।
केएस भरत (AP)
- भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच
- टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव
- केएस भरत की जगत उतर सकता है अन्य विकेटकीपर
भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में कुछ खिलाड़ियों को फैंस डेब्यू करते देख सकते हैं। खबरों के मुताबिक आईपीएल व घरेलू क्रिकेट में धूम मचा चुके यशस्वी जायसवाल अब सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरेंगे। उनके अलावा एक नाम और है जो इस मैच में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतर सकता है। ये खिलाड़ी हैं 24 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (
संबंधित खबरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक केएस भरत की जगह पहले टेस्ट मैच में ईशान किशन को विकेट के पीछे की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि केएस भरत ने इससे पहले चोटिल ऋषभ पंत की भरपाई करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मुकाबले खेले थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी केएस भरत ही विकेटकीपर थे।
हालांकि अब टीम प्रबंधन ईशान किशन को भी टेस्ट में मौका देना चाहता है। भारत की तुलना में वेस्टइंडीज की टीम कमजोर है इसलिए कप्तान व कोच इस फैसले को लेने में हिचकिचाएंगे नहीं। ईशान किशन पहले ही वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है। बताया जा रहा है कि केएस भरत ने विकेटकीपिंग तो अच्छी की थी लेकिन बल्ले से उनका फ्लॉप शो उनके बाहर होने की वजह बनेगी। 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईशान किशन को वेस्टइंडीज में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में लाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited