IND vs WI: रविचंद्रन अश्विन का धमाल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छुआ 700 विकेट का आंकड़ा

टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का धमाल जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ को आउट कर ये कारनामा किया। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने हैं।

रविचंद्रन अश्विन (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • अश्विन ने पूरा किया 700 अंतरराष्ट्रीय विकेटॉ
  • तीसरे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
  • अल्जारी जोसेफ को बनाया 700वां शिकार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन ने अल्जारी जोसेफ को आउट कर अंतरराष्ट्रीय करियर का 700 विकेट पूरा कर लिया। इस मैच से पहले उन्हें 700 विकेट पूरा करने के लिए 3 विकेट की दरकार थी, जिसे उन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे सेशन में ही हासिल कर लिया। अश्विन ने जोसेफ को इस मैच में अपना तीसरा शिकार बनाया। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया। स्टेन के नाम 699 अंतरराष्ट्रीय विकेट है।
संबंधित खबरें

अश्विन ने दिलाई पहली सफलता

संबंधित खबरें
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। उन्होंने मैच के 13वें ओवर में तेज नारायन चंद्रपॉल को 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। वेस्टइंडीज को दूसरा झटका भी अश्विन ने ही दिया जब उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के तौर पर अल्जारी जोसेफ को आउट किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed