IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, बने विंडीज के खिलाफ सबसे सफल भारतीय

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए कपिल देव और अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

शिमरॉन हेटमायर के विकेट के जश्न मनाते रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा

बारबाडोस: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। सीरीज के पहले वनडे में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए और विंडीज को 114 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

अपने इस गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत रवींद्र जडेजा कपिल देव और अनिल कुंबले को पछाड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कपिल ने विंडीज के खिलाफ 43 और कुंबले ने 41 विकेट वनडे क्रिकेट में चटकाए थे। ऐसे में अब जडेजा दोनों से आगे निकल गए हैं। उनके खाते में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 विकेट हो गए हैं।

End Of Feed