IND vs WI 2nd T20I: विंडीज की जीत के बाद निकोलस पूरन ने कहा, 'नहीं करता हूं इस बात की चिंता'

गयाना में भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत की इबारत लिखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी हालिया सफलता का राज साझा किया है।

निकोलस पूरन

गयाना: हार्दिका पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया।

संबंधित खबरें

17 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद जीता विंडीज

संबंधित खबरें

जीत के लिए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाकर बैकफुट पर नजर आने लगी। 17 रन पर 3 विकेट विंडीज ने गंवा दिए थे। ऐसे में फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम की वापसी कराई। पूरन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 40 गेंद में 67 रन की पारी खेली और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया। बचा हुआ काम विकेटों की पतझड़ के बीच पुछल्ले बल्लेबाजों ने कर दिखाया और टीम को 2 विकेट के अंतर से जीत दिला दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed