IND vs WI: वेस्टइंडीज में अभ्यास मैच के दौरान ऐसा हुआ विराट कोहली का हाल, देखिए वीडियो

INDIA vs WEST INDIES, Virat Kohli wicket video: भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया अभ्यास मैच खेलने उतरी। अभ्यास मैच में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विराट कोहली का संघर्ष जारी रहा जबकि यशस्वी जायसवाल ने अंतिम एकादश में चुने जाने का दावा पुख्ता किया।

विराट कोहली (AP)

IND vs WI, Warm-Up game: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम में आपस में खेले गए अभ्यास मैच में आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर विराट कोहली (Virat Kohli) का संघर्ष जारी रहा जबकि यशस्वी जायसवाल ने अंतिम एकादश में चुने जाने का दावा पुख्ता किया। जायसवाल का टेस्ट पदार्पण तो तय है लेकिन अब देखना यह है कि उसका बल्लेबाजी क्रम क्या होता है । वह पारी की शुरूआत करता है या तीसरे नंबर पर उतरता है । इस क्रम पर चेतेश्वर पुजारा उतरते थे लेकिन पिछले तीन साल से खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर हैं।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम के 16 खिलाड़ियों के साथ स्थानीय क्लब के क्रिकेटरों ने दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला । पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है । आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें कोहली को परेशान करती आई हैं और जयदेव उनादकट ने इसका पूरा फायदा उठाया । उनादकट की ऐसी ही गेंद पर वह पहली स्लिप में कैच दे बैठे ।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed