विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे, रन बनाने के मामले में 5वें भारतीय बने
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8,500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 110वें मैच की 186वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रन बनाने के मामले में वह 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में टॉप पर द ग्रेट सचिन तेंदुलकर हैं।
विराट कोहली (साभार-Twitter)
मुख्य बातें
- विराट ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
- टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 8,500 रन
- रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचे
डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। विराट ने 110वें टेस्ट मैच में न केवल अपने 8,500 रन पूरे किए, बल्कि अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वह रन बनाने के मामले में 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने पारी के 108वें ओवर में रेलिफर की गेंद पर यह मुकाम हासिल किया। सहवाग ने 103 टेस्ट मैच में 8,503 रन बनाए थे।
सहवाग से आगे निकले कोहली
टेस्ट में रन बनाने के मामले में अब भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन के नाम टेस्ट मैच में 15,921 रन हैं। इस सूची में राहुल द्रविड़ (13,265) रन के साथ दूसरे, 10,122 रन के साथ सुनील गावस्कर तीसरे और 8,781 रन के साथ वीवीएस लक्ष्मण चौथे नंबर पर हैं।
मैच की बात करें तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 150 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली। जायसवाल ने 215 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की और भारत के तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज बने। इससे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बतौर ओपनर डेब्यू में शतक जड़ा था। जायसवाल के अलावा रोहित शर्मा ने 220 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रन जोड़े। रोहित 103 रन बनाकर आउट हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited