IND vs WI: सचिन, धोनी और द्रविड़ के स्पेशल क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली
IND vs WI, Virat Kohli join special club: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार यानी 20 जुलाई से शुरू होगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के साथ टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खास है। वे मैदान पर उतरते ही दिग्गजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे।
विराट कोहली। (फोटो- विराट कोहली इंस्टाग्राम से)
सचिन-धोनी के क्लब में शामिल होंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 500वां इंटरनेशल मुकाबला खेलने उतरेंगे। 2008 में डेब्यू करने वाले कोहली 110 वनडे, 274 टेस्ट और 115 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के 500 मैच के क्लब में शामिल हो जाएंगे। कोहली के बल्ले से टेस्ट में 12,898 रन हो गए हैं, जबकि टेस्ट में 8555 रन और टी20 में 4008 रन हो चुके हैं।
500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बनेंगे कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज इंटरनेशल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट ) में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बनेंगे। इस क्लब में टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं। इसके अलावा महेला जयवर्धने 652 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस क्लब में कुमार संगाकारा, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, एमएस धोनी, शाहिद अफरीदी, जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited