IND vs WI: यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने किया टेस्ट डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की तरफ से दो युवा बल्लेबाजों ने डेब्यू किया है। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को डेब्यू कैप मिली है। विकेटकीपर के तौर पर अनुभव पर युवा जोश भारी पड़ा है और केएस भरत को वेस्टइंडीज में खेलने के लिए इंतजार करना होगा।

यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट
  • ईशान किशन और यशस्वी ने किया डेब्यू
  • यशस्वी जायसवाल को मिला आईपीएल में प्रदर्शन का ईनाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया है। यशस्वी को कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। मैच से एक दिन पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि यशस्वी जायसवाल अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन विकेटकीपर के तौर पर ईशान को भी टेस्ट खेलने का मौका मिला है।
संबंधित खबरें

रोहित के साथ ओपनिंग

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट डेब्यू ने अब तक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे शुभमन गिल को नंबर 3 पर धकेल दिया है। अब वह चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और कोहली नंबर 4 पर आएंगे। रोहित ने कहा था कि गिल से कोच राहुल द्रविड़ की बात हुई है। वह ज्यादातर क्रिकेट इस नंबर पर ही खेले हैं।
संबंधित खबरें

IPL और घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने का ईनाम

संबंधित खबरें
End Of Feed