IND vs ZIM 1st T20 Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs ZIM 1st T20 Pitch Report In Hindi Harare Today Match: आज (6 July 2024) भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिम्बाब्वे दौरे पर गई युवा टीम इंडिया लंबे समय बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर होगी। टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। भारत-जिम्बाब्वे पहला टी20 मुकाबला आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। आइए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े।

भारत-जिम्बाब्वे पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 2024
  • आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच होगा पहला टी20 मैच
  • हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा मुकाबला

IND vs ZIM 1st T20 Pitch Report Today Match In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खिताब जीतकर दुनिया को दिखा दिया इस प्रारूप में भी वो दुनिया की बेस्ट टीम हैं। अब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कुछ दिन आराम करेंगे, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम इंडिया चुनौती देने के लिए गई है जो आज तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे को चुनौती देने उतरेगी। भारत-जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच (India vs Zimbabwe 1st T20) हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सीरीज में भारत की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे। वहीं जिम्बाबे की कमान ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के हाथों में होगी।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का क्रिकेट के इस प्रारूप में आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 6 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 2 मुकाबलों मेंं जिम्बाब्वे की टीम ने टीम इंडिया को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। अगर जिम्बाब्वे की जमीन पर खेले गए मैचों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच हुए आठ टी20 मुकाबलों में 7 मैच जिम्बाब्वे की जमीन पर ही खेले गए थे। इनमें 5 मैच भारत ने जीते, वहीं मेजबान जिम्बाब्वे को दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई।

भारत-जिम्बाब्वे पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ZIM 1st T20 Pitch Report)

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैदान पर आज तक 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। हरारे की पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों को फायदा मिलता आया है और जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी वो एक बड़ा स्कोर जरूर खड़ा कर सकती है। इस मैदान पर टी20 मैच का सर्वाधिक स्कोर 229/2 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। जबकि सबसे छोटा स्कोर 99 रन है जो पाकिस्तान के नाम दर्ज है जब 2021 में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को चौंका दिया था।

End Of Feed