IND vs ZIM 2nd T20 Pitch Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज दूसरा टी20 मैच, जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs ZIM 2nd T20 Pitch Report In Hindi Harare Today Match: आज (7 July 2024) भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में युवाओं से सजी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को लो स्कोरिंग मुकाबले में 13 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। भारत-जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मुकाबला आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। आइए जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े।

India vs Zimbabwe 2nd T20I Pitch Report

भारत बनाम जिंबाब्वे, दूसरी टी20 मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा भारत जिंबाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
  • हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा मैच
  • जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs ZIM 2nd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के महज सात दिन बाद शुभमन गिल की कप्तानी में जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जिंबाब्वे को 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन पर रोकने के बाद टीम इंडिया 19.5 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला (India vs Zimbabwe 2nd T20) खेला जाएगा। भारत की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे। वहीं जिम्बाबे की कमान ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के हाथों में होगी।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का क्रिकेट के इस प्रारूप में आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज तक 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 6 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 3 मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम टीम इंडिया को पटखनी देने में सफल हुई है। शनिवार को 8 साल लंबे अंतराल के बाद जिंबाब्वे टीम इंडिया को हराने में सफल हुआ। जिम्बाब्वे की सरजमीं पर खेले गए मैचों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच हुए 9 टी20 मुकाबलों में 8 मैच जिम्बाब्वे की जमीन पर ही खेले गए थे। इनमें 5 मैच भारत ने जीते, वहीं मेजबान जिम्बाब्वे को 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई।

भारत-जिम्बाब्वे दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ZIM 2nd T20 Pitch Report)

पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैदान पर आज तक 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 24 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। हरारे की पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों को फायदा मिलता आया है और जो टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी वो एक बड़ा स्कोर जरूर खड़ा कर सकती है। इस मैदान पर टी20 मैच का सर्वाधिक स्कोर 229/2 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। जबकि सबसे छोटा स्कोर 99 रन है जो पाकिस्तान के नाम दर्ज है जब 2021 में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी टीम को चौंका दिया था। हरारे में पहला पारी का औसत स्कोर 150 रन है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For)

भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में फैंस की नजरें कई धुरंधर खिलाड़ियों पर रहने वाली है, जिनमें अधिकतर खिलाड़ी भारत के होंगे। पहले टी20 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), रियान पराग (Riyan Parag) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बल्ले से धमाल नहीं मचा सके। इनके अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला भी खामोश रहा। बात अगर जिम्बाब्वे टीम की करें तो कप्तान सिकंदर रजा उनके मुख्य खिलाड़ी होंगे, इसके अलावा जोनाथन कैंपबेल (Jonathan Campbell), वेलिंगटन मसाकाजा (Wellington Masakadza) और ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzurbani) पर मेजबान टीम की उम्मीदें टिकी होंगी। जिन्होंने पहले मुकाबले में टीम की जीत में अहम भूमका अदा की।

भारत और जिम्बाब्वे की टी20 टीमें (India and Zimbabwe Squads)

पहले दो मैचों के लिये टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे टी20 टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी और वेलिंगटन मसाकाजा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited